Search

रांची पहुंचे कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, कहा- हेमंत सरकार के साथ कांग्रेस मजबूती से खड़ी

Ranchi  :  झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय रांची पहुंचे हैं. रांची पहुंचते ही अविनाश पांडेय ने  दोहराया कि पार्टी हेमंत सरकार के साथ मजबूती से खड़ी है.गठबंधन सरकार पर कोई संकट नहीं है. उन्होंने कहा कि इन दिनों मीडिया के माध्यम से भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि सरकार को संकट है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं गैर बीजेपी शासित राज्यों में चल रही है. बता दें कि संगठन की मजबूती को लेकर अविनाश पांडेय दो दिन कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे. केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजे नोटिस को लेकर उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी को देश की कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. मामले में सही निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में राज्य में जो गतिविधि चल रही है, उनसे कांग्रेस-जेएमएम-आरजेडी गठबंधन को कोई खतरा नहीं है. इसे भी पढ़ें - लोहरदगा:">https://lagatar.in/lohardaga-half-burnt-body-young-man-woman-recovered-fear-murder-in-love-affair/">लोहरदगा:

युवक-युवती का अधजला शव बरामद, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

संगठन सशक्तिकरण अभियान की समीक्षा करेंगे

दो दिनों की प्रायोजित बैठक को मजबूत बताते हुए अविनाश पांडेय ने कहा कि पिछले दो माह से प्रदेश कांग्रेस द्वारा जो संगठन सशक्तिकरण अभियान चलाया गया है, उसकी समीक्षा जरूरी है. पिछले दो माह से प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता पार्टी की मजबूती पर लगे हुए हैं. जनता के पास जाकर हमारे कार्यकर्ता उन्हें केंद्र सरकार की हर उन गलत नीतियों (महंगाई प्रमुखता से शामिल हैं.) को बता रहे हैं, जो उनसे जुड़ी है. संगठन के सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण अभियान ‘सदस्यता अभियान’ की सफलता को लेकर उन्हें प्रदेश के नेताओं का बधाई और शुभकामनाएं दी है. इसे भी पढ़ें - सीएम">https://lagatar.in/jharkhand-news-cm-mines-lease-case-mp-deepak-prakash-will-present-bjps-side-in-the-election-commission-after-legal-consultation-today/">सीएम

माइंस लीज मामला : सांसद दीपक प्रकाश आज विधि परामर्श के बाद निर्वाचन आयोग में बीजेपी का रखेंगे पक्ष

आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार विमर्श करेंगे

बता दें कि बुधवार को दो दिन के रांची दौरे पर आये प्रभारी अविनाश पांडेय राज्य स्तरीय समन्वय समिति के सदस्यों, जिला संयोजक, जिला समन्वयक,  सह समन्वयक, जिला अध्यक्ष, जिला सदस्यता प्रभारी संग बैठक करेंगे. वे जिलों में हुए कार्यक्रमों यथा- जन जागरण यात्रा, प्रमंडलीय से लेकर जिला एवं प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता प्रतिनिधि सम्मेलन ‘संवाद’ एवं सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे. साथ ही राज्य की राजनीतिक हालात पर प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं संग चर्चा और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार विमर्श करेंगे. इसे भी पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-supreme-court-refuses-to-stay-panchayat-elections-sc-dismisses-petition/">BIG

BREAKING: पंचायत चुनाव पर रोक से SC का इनकार, कोर्ट ने कहा – चुनाव जरूरी, देर नहीं करायी जा सकती
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp