Rehan Ahmed
Ranchi : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने मुख्यमंत्री आवास में बैठक के बाद विधायकों के साथ मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला में बैठक की. बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही साथ 2024 का लोकसभा चुनाव मजबूती से लड़ने का फैसला लिया गया. प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि सीएम आवास में हुई बैठक सरकार की बैठक थी. अगर संगठन की बैठक होती, तो वे जरूर शामिल होते. उन्होंने कहा कि सारा प्रकरण भाजपा का पॉलिटिकल स्टंट है. अगर भाजपा के पास इतनी ही ताकत है, तो वह महाराष्ट्र में अजीत पवार पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं करती है. उन्होंने कहा कि हम सरकार के हर कदम पर साथ खड़े हैं. उन्होंने पार्टी के सभी विधायकों को रांची में ही रहने का निर्देश दिया. कहा कि विधायक किसी भी स्थिति में रांची से बाहर न जाएं और लगातार पार्टी नेतृत्व के संपर्क में बने रहें.
केंद्र ने आदिवासियों से विश्वासघात किया, जनता को बताएं
झारखंड प्रभारी मीर ने कहा कि सरकार ने ओबीसी आरक्षण 27 फीसदी का प्रस्ताव विधानसभा से पारित किया, लंबे अरसे से लंबित सरना धर्मकोड की मांग को विधानसभा में पारित कर केंद्र की अनुमति के लिए भेजा, किंतु जन आस्था से जुड़े इतने अहम प्रस्तावों पर केंद्र सरकार अब तक कुंडली मारकर बैठी है. यह झारखंड की आदिवासियों के साथ गंभीर विश्वासघात है, इस बात को जनता तक पहुंचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी चाहते हैं कि झारखंड में भी जातिगत जनगणना करायी जाए, जिससे वंचित लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके और उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके. झारखंड प्रभारी ने विधायक दल की बैठक के बाद पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी एवं लोकसभा प्रभारियों के साथ बैठक की, जिसमें 2024 आम चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गयी.
मीर दो दिवसीय झारखंड दौरे के दूसरे दिन बुधवार को दिन में कांग्रेस मुख्यालय में भी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की. इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर शामिल हुए. दिन व रात में हुई बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के साथ राज्य का राजनीतिक हालात पर भी चर्चा हुई. विधायकों ने संगठन को मजबूत बनाने के साथ मजबूती से चुनावी तैयारी में जुट जाने की बात कही. रात की बैठक रके बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बैठक में सांगठनिक मुद्दों पर बातचीत हुई. सभी मंत्री एवं विधायकों ने संगठन को मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श किया और अपने सुझाव दिए.
लोस चुनाव 2024 में सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय लेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे
बैठक में प्रस्ताव पारित कर आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय लेने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत किया गया. समिति ने निर्णय लिया कि जिसे भी प्रत्याशी बनाया जायेगा उसे पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता एकजुट होकर उसका समर्थन करेंगे और प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करेंगे. झारखंड प्रभारी ने बोर्ड, निगम एवं अग्रणी संगठनों के प्रमुख के साथ बैठक की, संगठन निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा की.
इसे भी पढ़ें : विनोद कुमार के रोस्पा टॉवर स्थित ग्रिड कंसल्टेंट को ईडी ने किया सील
Leave a Reply