Search

सीएम हेमंत संग कांग्रेस प्रभारी ने की यूपीए की बैठक, कहा- सरकार को कोई खतरा नहीं

Ranchi : प्रदेश में चल रही सियासी घमासान के बीच झारखंड दौरे पर आए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने रविवार देर शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संग यूपीए विधायकों की बैठक की. बैठक मुख्यमंत्री आवास में की गई. बैठक में मुख्यमंत्री और अविनाश पांडे ने बारी-बारी से विधायकों से राज्य की वर्तमान परिस्थिति को लेकर बातचीत की. दोनों शीर्ष नेताओं ने विधायकों को हर संकट से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि भाजपा कितनी भी साजिश कर ले, बहुमत का आंकड़ा कांग्रेस, झामुमो और राजद के पास है. सरकार को कोई संकट नहीं है. [caption id="attachment_403098" align="alignnone" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/11-31.jpg"

alt="सीएम हेमंत संग कांग्रेस प्रभारी ने की यूपीए की बैठक" width="600" height="400" /> सीएम हेमंत संग कांग्रेस प्रभारी ने की यूपीए की बैठक[/caption] इससे पहले रांची पहुंचे प्रभारी अविनाश पांडे ने शनिवार देर शाम कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक की थी. बैठक को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं सामने आते रही. सूत्रों के मुताबिक प्रभारी अविनाश पांडे कांग्रेस विधायकों के खूंटी जाने को लेकर नाराज थे. उन्होंने विधायकों से कहा कि जब सभी विधायकों को रांची में ही रहने का निर्देश दिया गया है, तो वे बाहर क्यों गए. उन्होंने निर्देश दिया कि भविष्य में पार्टी के विधायक आलाकमान के निर्देश पर कोई कदम उठाएं. रविवार दोपहर को प्रदेश प्रभारी ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर प्रदेश सरकार को परेशान करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि जब तक केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा राजभवन को भेजी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जाती, तब तक कुछ भी कहना सही नहीं. फिर दोपहर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अविनाश पांडे से मिलने मोरहाबादी स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब आधे घंटे से अधिक बातचीत हुई. बातचीत में दोनों नेताओं ने प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक हालातों पर चर्चा की. स्टेट गेस्ट हाउस आने जाने के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. इसे भी पढ़ें : जिंदगी">https://lagatar.in/daughter-ankita-lost-the-battle-with-life-amidst-political-statements-family-members-hope-for-justice-from-the-government/">जिंदगी

से जंग हार गई बेटी अंकिता, सियासी बयानों के बीच परिजनों को सरकार से न्याय की आस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp