New Delhi/ Patna : बिहार में दो फेज में मतदान हो रहा है. पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोट डाले जाने हैं. चुनाव का रिजल्ट 14 नवंबर जारी होगा. लोकआस्था का पर्व छठ 25 से शुरू हो रहा है. बाहर के राज्यों में काम करने वाले मजदूर सहित अन्य लोग छठ पूजा के लिए बिहार अपने घरों को लौट रहे हैं.
महोदय/ महोदया,
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 23, 2025
कृपया ऐसी पुरानी फुटेज लगा कर छठ में घर जा रहे लोगों को भ्रमित न करें। https://t.co/mckANXanL3 pic.twitter.com/gaVvWj5xRj
लोग स्पेशल ट्रेनों सहित रेगुलर चलने वाली ट्रेनों पर यात्रा कर रहे हैं. रेगुलर चलने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है. बताया जा रहा है कि यात्री गेट और टॉयलेट तक में बैठने को विवश हैं. घर पहुंचने के लिए लोग रातभर खड़े होकर भी यात्रा कर रहे हैं. उन्हें बैठने तक की जगह नहीं है. सभी रेगुलर ट्रेनो की टिकटें दो माह पहले से ही फुल हैं.
इस बीच मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस द्वारा शेयर किये गये एक वीडियो को फेक करार दिया है. उसे भ्रम फैलाने वाला बताया है. बता दें कि रेलवे मंत्रालय सोशल मीडिया पर रेलवे से संबधित फैलाई जा रही फेक न्यूज की जानकारियां साझा कर रहा है. कांग्रेस के एक पोस्ट को रेलवे ने भ्रमित करने वाला कहा है
मंत्रालय ने कहा है कि ऐसी पुरानी फुटेज लगाकर भ्रमित करने की कोशिश ना करें. कांग्रेस के एक अन्य पोस्ट को भी रेलवे ने फेक बताया है इस वीडियो में रील मंत्री जैसे शब्द का प्रयोग किया गया है.कांग्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा है कि छठ मनाने घर जा रहे लोगों की दुर्दशा के लिए नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार जिम्मेदार है. बिहार की जनता इस अनदेखी और अपमान के लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेगी, तगड़ा सबक सिखायेगी...
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment