Search

कांग्रेस झामुमो ने झारखंड को बारूद के ढेर पर बैठा दियाः बाबूलाल

Ranchi: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि विदेशी घुसपैठ की समस्या झारखंड में विकराल रूप लेती जा रही है. बांग्लादेशी घुसपैठिए संथालपरगना से बाहर अब कोल्हान में भी तेजी से बसते जा रहे हैं. पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया स्थित गांव में जहां कोई भी मुस्लिम परिवार नहीं रहता, वहां 3 हजार मुस्लिम बच्चों का आधार कार्ड बन जाना झारखंड की आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है. मस्जिद मदरसों में घुसपैठिए को शरण देकर उनका अवैध दस्तावेज़ तैयार किए जाने की सूचना कई बार सामने आ चुकी है. इसके बावजूद हेमंत सरकार बांग्लादेशी घुसपैठ की जांच रुकवाने सुप्रीम कोर्ट तक चली जाती है. वोट बैंक और सत्ता के लालच में झामुमो कांग्रेस ने झारखंड को बारूद के ढेर पर बैठा दिया है. भाजपा झारखंड की संस्कृति और परंपराओं की रक्षा के लिए घुसपैठ के खिलाफ अपनी निर्णायक लड़ाई जारी रखेगी, ताकि मालदा, मुर्शिदाबाद जैसे हालातों से झारखंड को बचाया जा सके. इसे भी पढ़ें- पहलगाम">https://lagatar.in/unsc-strongly-condemns-pahalgam-terrorist-attack-appeals-to-all-countries-for-cooperation/">पहलगाम

आतंकी हमले की UNSC ने की कड़ी निंदा, सभी देशों से सहयोग की अपील
Follow us on WhatsApp