इसे भी पढ़ें : केरल">https://lagatar.in/senior-congress-leader-from-kerala-pc-chacko-leaves-party-sends-resignation-to-sonia-gandhi/35898/">केरलBJP और TMC ने बंगाल में चुनाव को इतना नीचे गिरा दिया है कि बंगाल के लोग खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं। ममता बनर्जी साबित करने की कोशिश कर रही हैं कि वो ब्राह्मण महिला हैं और बीजेपी से कम हिन्दुत्ववादी नहीं हैं: अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस pic.twitter.com/rX0W5ocnlq
">https://t.co/rX0W5ocnlq">pic.twitter.com/rX0W5ocnlq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March">https://twitter.com/AHindinews/status/1369520907740352515?ref_src=twsrc%5Etfw">March
10, 2021
के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीसी चाको ने पार्टी छोड़ी, सोनिया गांधी को इस्तीफा भेजा
टीएमसी को चुनाव से पहले हार का अहसास हो गया है
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि टीएमसी और भाजपा ने बंगाल में चुनाव को इतना नीचे गिरा दिया है कि बंगाल के लोग खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं. कहा कि टीएमसी को चुनाव से पहले हार का अहसास हो गया है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब यह साबित करने की कोशिश कर रही हैं कि वो भाजपा से ज्यादा ब्राह्मण महिला हैं और भाजपा से ज्यादा हिंदूवादी हैं. चौधरी का इशारा ममता बनर्जी द्वारा चुनावी मंड पर चंडी पाठ किये जाने को लेकर था. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता सब जानती है. चुनाव में दोनों पार्टियों को सबक सिखाने का काम करेगी. इसे भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/modi-said-bjps-victory-in-bengal-decided-babulal-marandi-raghuvar-das-arjun-munda-also-included-in-the-list-of-40-star-campaigners/35854/">मोदीने कहा, बंगाल में भाजपा की जीत तय, 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, अर्जुन मुंडा भी शामिल

Leave a Comment