Search

कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, टीएमसी और भाजपा ने चुनाव प्रचार की गरिमा गिरा दी है

Kolkata : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि टीएमसी और भाजपा चुनाव प्रचार की गरिमा को घटिया स्तर पर गिराने का काम कर रही है. इसे भी पढ़ें : केरल">https://lagatar.in/senior-congress-leader-from-kerala-pc-chacko-leaves-party-sends-resignation-to-sonia-gandhi/35898/">केरल

के वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता पीसी चाको ने पार्टी छोड़ी, सोनिया गांधी को इस्‍तीफा भेजा  

टीएमसी को चुनाव से पहले हार का अहसास हो गया है

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि टीएमसी और भाजपा ने बंगाल में चुनाव को इतना नीचे गिरा दिया है कि बंगाल के लोग खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं. कहा कि टीएमसी को चुनाव से पहले हार का अहसास हो गया है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब यह साबित करने की कोशिश कर रही हैं कि वो भाजपा से ज्यादा ब्राह्मण महिला हैं और भाजपा से ज्यादा हिंदूवादी हैं. चौधरी का इशारा ममता बनर्जी द्वारा चुनावी मंड पर चंडी पाठ किये जाने को लेकर था.  उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता सब जानती है. चुनाव में दोनों पार्टियों को सबक सिखाने का काम करेगी. इसे भी पढ़ें :  मोदी">https://lagatar.in/modi-said-bjps-victory-in-bengal-decided-babulal-marandi-raghuvar-das-arjun-munda-also-included-in-the-list-of-40-star-campaigners/35854/">मोदी

ने कहा, बंगाल में भाजपा की जीत तय, 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, अर्जुन मुंडा भी शामिल

गठबंधन दलों की रैली के बाद ममता की बढ़ी चिंता

बता दें कि इस बार चुनाव में कांग्रेस, लेफ्ट और आईएसएफ का गठब्ंधन चुनावी मैदान में है. हाल ही में ब्रिगेड मैदान में इस गठबंधन ने बीजेपी और टीएमसी को विशाल रैली कर अपनी ताकत का अहसास कराया है. गठबंधन दलों की रैली के बाद से ममता बनर्जी की चिंता पहले से ज्यादा बढ़ गयी है. ममता बनर्जी  द्वारा एक रैली में चंडी पाठ किये जाने पर भाजपा ने भी कल तंज कसा था.भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के अनुसार दस साल राज्य की सीएम रहने के बाद ममता बनर्जी को खुद हिंदू बताने के लिए चंडीपाठ करने की जरूरत पड़ रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp