Lagatar desk : दलियों के मसिहा कहे जाने वाले कांग्रेस नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह का निधन शनिवार सुबह हो गयी. बूटा सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बता दें कि उनका जन्म पंजाब के जालंधर जिले में 21 मार्च 1934 में हुआ था. वो 8 बार सांसद बन चुके थे. ऐसा माना जाता है कि कांग्रेस को कई बार मुश्किल हालात से बो बाहर निकाल कर लाये थे.
इसे भी पढ़ें –शाम 4 बजे कोरोना वैक्सीन की तैयारी को लेकर हमारे साथ लाइव कार्यक्रम में जुड़े
कई दिनों से चल रहे थे बीमार
86 साल में बूटा सिंह ने ली अंतिम सांसे. 86 साल के होने के कारण कई बीमारियां भी थी. उनका अंतिम संस्कार आज ही किया जायेगा. बूटा सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सीएम अशोक गहलोत समेत कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है.
इसे भी पढ़ें –टेरर फंडिंग के आरोपों के बीच आधुनिक वाले अग्रवाल बंधु फिर झारखंड में अपनी धमक दिखाने को तैयार
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर शोक जताया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सरदार बूटा सिंह जी के जाने से हम सबको गहरा दुख हुआ है. उन्होंने समाज के हर तबके की उन्नति के लिए काम किया. दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सरदार बूटा सिंह जी के जाने से हम सबको गहरा दुख हुआ है।
उन्होंने समाज के हर तबके की उन्नति के लिए काम किया। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 2, 2021
इसे भी पढ़ें –पलामू : जमीन विवाद में पूर्व नक्सली ने 1युवक को मारी गोली, गुस्सायें लोगों ने हत्यारे और उसकी पत्नी को मार डाला