Search

धनबाद : कांग्रेस नेता ने महंगाई के खिलाफ अनोखे अंदाज में किया विरोध

Dhanbad :   कांग्रेस नेता इजहार बिहारी ने एक बार फिर बढ़ती महंगाई के खिलाफ शनिवार को अनोखे अंदाज में विरोध किया. महात्मा गांधी के वेश में इजहार बिहारी का यह लुक बरबस ही लोगों का ध्यान खींच रहा था. वे लहसुन, प्याज और आलू की माला पहनकर सड़कों पर निकले और गांधी जी के देश में, गांधी जी के वेश में नारे के साथ नगर भ्रमण कर धनबाद के गांधी सेवा सदन पहुंचे. इस दौरान इजहार बिहारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस महंगाई में आम जनता के लिए लहसुन-प्याज और आलू खाना मुश्किल हो गया है. यह महंगाई किस्तों में गरीबों का खून चूसने का काम कर रही है. पिछले 10 वर्षो में महंगाई डायन बन चुकी है. आम जनता महंगाई से त्रस्त है. आलू-प्याज जहां 40 रुपये किलो बिक रही है. वहीं लहसुन 400 रुपये किलो बिक रहा है. इसके बावजूद केंद्र सरकार महंगाई पर नियंत्रण को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि अविलंब महंगाई और बेरोजगारी पर बिल लायें और जनता को महंगाई से निजात दिलाने का काम करें.
Follow us on WhatsApp