Search

बक्सर में कांग्रेस नेता के बेटे की हत्या, विवाहिता से चल रहा था अफेयर

Buxar: कांग्रेस नेता प्रभुदत ओझा के 27 वर्षीय पुत्र बिपिन बिहारी ओझा की हत्या कर दी गई. घटना बक्सर के गहोना पंचायत में हुई. बता दें कि दो दिन पूर्व ही बिपिन की गुमशुदगी की थाने में शिकायत दर्ज करायी गई थी. बिपिन का शव धर्मावती नदी के धन-छपरा घाट से बरामद हुआ.

पुलिस ने किया मामले का खुलासा

पुलिस के अनुसार, बिपिन का अपनी चाची की शादीशुदा भतीजी से अफेयर चल रहा था. इसी प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या कर दी गई. युवक 2 अक्टूबर को अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. इसके बाद नहीं लौटा. प्रेमिका के पति और उसके भाई ने युवक का अपहरण किया चाकू मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने दो महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, प्रेमिका और उसका पति फरार है. इसे भी पढ़ें-सड़क">https://lagatar.in/those-who-take-the-injured-in-the-road-accident-to-the-hospital-will-get-reward-guidelines-issued/">सड़क

हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेगा इनाम, दिशा निर्देश जारी
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp