Ranchi: कांग्रेस विधायक दल की बैठक राजधानी में बुधवार को हुई. इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने की. बैठक के दौरान 1 वर्ष के कार्यकाल में राज्य सरकार की ओर से किये गये कार्यों पर चर्चा की गयी. बैठक के दौरान कांग्रेस के विधायकों ने कई सुझाव भी दिये.
बैठक में विधायकों ने कहा कि सरकार के कामकाज की बाध्यता होती है. उसके बावजूद उनपर क्षेत्र के विकास और जनसरोकार से जुड़े कार्य करवाने का दबाव होता है. क्योंकि कांग्रेस हेमंत सरकार की सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी है. ऐसे में जनता की उम्मीदें भी पार्टी के विधायकों से बढ़ गयी है.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में इस वर्ष के 11 महीने में दुष्कर्म की 1555 घटनाएं, 1041 में पीड़िता के परिचित निकले
समस्याओं का हल निकालने पर हुई बात
विधायक दल की बैठक में इस मुद्दे पर भी गहन मंथन किया गया कि जिन वादों और जिन बातों का आश्वासन देकर कांग्रेस के विधायक चुनाव जीते हैं. उन मुद्दों और उन समस्याओं का हल जल्द निकलना चाहिए, ताकि पार्टी की छवि जनता के बीच और बेहतर हो सके. जिससे आगामी चुनावों में पार्टी को फायदा मिले.
विधायकों ने इस बैठक में अपनी मांगें भी रखीं. इसके साथ ही कांग्रेस ने अपने विधायकों को एक प्लेटफॉर्म देते हुए यह निर्णय लिया है कि पार्टी के विधायकों की बैठक हर महीने होगी. जिसमें विधायक अपनी परेशानियों से एक दूसरे को अवगत करायेंगे. साथ ही उनके क्षेत्र और अन्य कार्यों की जानकारी और अपनी पीड़ा साझा कर पायेंगे.
इसे भी पढ़ें – कोर्ट में गवाही रोकने के मकसद से की गई थी बालू कारोबारी सुजय नंदी की हत्या, पढ़ें रिपोर्ट