Search

कांग्रेस के मंत्री झारखंड के हर जिले में लगाएंगे जनता दरबार

Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देश पर राज्य सरकार में शामिल कांग्रेस मंत्रियों द्वारा अपने-अपने प्रभार जिलों में नियमित रूप से जनता दरबार आयोजित किए जाएंगे. इस पहल का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना और संगठन व सरकार के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है.

 

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया चेयरमैन सतीश पौल मुंजनी ने बताया कि इस व्यवस्था के तहत कांग्रेस विधायक अपने-अपने क्षेत्रों की जनसमस्याओं को सीधे संबंधित मंत्रियों तक पहुंचाएंगे. मंत्री इन समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय स्तर पर कार्रवाई करेंगे ताकि आम लोगों को समय पर राहत मिल सके.

 

उन्होंने बताया कि मंत्री राधा कृष्ण किशोर को पलामू, गढ़वा, लातेहार, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. इन जिलों से जुड़े विधायकों में डॉ रामेश्वर उरांव, रामचंद्र सिंह और सोनाराम सिंह शामिल हैं.

 

डॉ इरफान अंसारी को धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा और चतरा जिले का प्रभार सौंपा गया है. इन क्षेत्रों से जुड़े विधायक ममता देवी और अनूप सिंह के साथ वे समन्वय बनाकर जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में काम करेंगे.

 

मंत्री दीपिका पांडे सिंह को गोड्डा, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज, देवघर और जामताड़ा जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. इन जिलों में निशात आलम, श्वेता सिंह और सुरेश बैठा विधायक उनके साथ समन्वय करेंगे.

 

वहीं, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा जिले सौंपे गए हैं, जहां वे विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी और भूषण बाड़ा के साथ मिलकर काम करेंगी.

 

सतीश पौल मुंजनी ने कहा कि हर मंत्री दो महीने में कम से कम एक बार अपने प्रभार जिले का दौरा कर जिला कांग्रेस कार्यालय में जनता दरबार लगाएंगे. इससे जनता की शिकायतों का समाधान तेजी से होगा और सरकार की योजनाएं धरातल पर बेहतर तरीके से उतर सकेंगी.

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य सिर्फ सत्ता चलाना नहीं बल्कि जनता से सीधे जुड़कर उनकी समस्याओं का समाधान करना है. जनता दरबार की यह पहल झारखंड में सुशासन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp