Search

कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल ने खेल मंत्री से की शिकायत, टाटा स्टील धातकीडीह में मैदान घेर रहा

Jamshedpur : धातकीडीह गोल्फ ग्राउंड के पीछे और टीएस फ्लैट से सटे मैदान को टाटा स्टील द्वारा घेरने की शिकायत आज कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल ने खेल मंत्री हफीजुल हसन से की. अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता फजल खान ने बताया कि धातकीडीह गोल्फ ग्राउंड के पीछे और टीएस फ्लैट से सटे मैदान को स्थानीय बच्चों ने साफ कर खेल का मैदान बनाया था. जहां आस-पास के बच्चे खेलने आते हैं. वहीं स्थानीय लोग भी उक्त मैदान का इस्तेमाल टहलने के लिए करते हैं. लेकिन अचानक पांच दिन पहले टाटा स्टील खेल विभाग के लोगों ने मैदान को कंटीले तार से घेर दिया. पूछने पर बताया कि इस मैदान को खेल मैदान के रूप में विकसित किया जाएगा. यहां सदस्यता शुल्क चुकाकर बच्चे खेल सकेंगे. बगैर सदस्यता शुल्क के कोई भी अंदर प्रवेश नहीं कर सकेगा. फजल खान ने जनहित में उक्त मैदान को टाटा स्टील के कब्जे से बचाने और स्थानीय बच्चों के खेलने के लिए उपलब्ध कराने का आग्रह किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp