Search

कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने उड़ाई कोविड गाइडलाइन की धज्जियां, बीजेपी ने कहा FIR हो

  Ranchi: हेमंत सरकार ने सार्वजनिक होली पर प्रतिबंध लगाया था. इसके बाद भी कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद ने भीड़ जमा कर होली खेली और मटका फोड़ा. इसके लिए बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद पर  कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन का मामला दर्ज होना चाहिए. बीजेपी ने यह मांग सरकार से की है. इसे भी पढ़ें -  मधुपुर">https://lagatar.in/madhupur-by-election-bjp-candidate-ganga-narayan-singh-nominated-where-will-definitely-win/43470/">मधुपुर

उपचुनाव : बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने किया नामांकन, कहा- जीतेंगे जरूर

आम आदमी कानून तोड़े तो जेल, अंबा पर कार्रवाई क्यों नहीं

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि अगर कोई आम आदमी कानून का उल्लंघन कर दे तो उसे सीधे जेल में डाल दिया जाता है. अब अंबा प्रसाद पर सरकार क्या कार्रवाई करेगी. जिन्होंने कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन कर होली खेला है. उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकारी नियम दो कलम से लिखी जाती है. एक आम जनों के लिए दूसरा सत्ताधारी दलों के विधायकों के लिए. इसे भी पढ़ें - केरल">https://lagatar.in/in-kerala-modi-said-match-fixing-in-congress-and-left-they-rob-five-years-and-they-rob-five-years/43468/">केरल

में मोदी ने कहा, कांग्रेस और लेफ्ट में मैच फिक्सिंग, पांच साल ये लूटते हैं और पांच साल वो लूटते हैं

अंबा प्रसाद ने सोशल मीडिया पर डाला था वीडियो

सोमवार को विधायक अंबा प्रसाद ने ट्विटर में एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि अपने पिता योगेंद्र साव द्वारा शुरू की गई परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने अपने गांव पहरा में मटका फोड़कर गांव वालों के साथ होली मनाई. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद हैं. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई है. वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने सरकार से अंबा पर कार्रवाई करने की मांग की है. https://lagatar.in/holi-celebrated-in-jharkhand-amidst-sporadic-incidents-know-where-criminal-incidents-happened/43456/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp