बड़कागांव से विधायक हैं अंबा प्रसाद
Ramgarh: बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद इन दिनों चापानल और नलकूपों का उद्घाटन करने में व्यस्त हैं. पेयजल समस्या दूर करने के लिए अपने इलाके में दौरे पर हैं. इसी क्रम में बुधवार को पतरातू प्रखंड के बलकुदरा में अंबा प्रसाद ने पेयजल के लिए उस जगह नारियल फोड़ीं जहां बोरिंग होगी.
दो गज की दूरी मास्क है जरूरी
क्षेत्र में इसे लेकर लोगों में खुशी का माहौल है कि पेयजल की समस्या दूर होगी. यहां तक तो ठीक है, लेकिन कोरोना की जो स्थिति है उसमें सोशल डिस्टेंसिंग भी जरूरी है. तभी कोरोना को मात दिया जा सकता है. लेकिन यहां पर इसका पालन नहीं हो पा रहा है. जबकि सरकार का ही स्लोगन है, दो गज की दूरी मास्क है जरूरी. जाहिर है ऐसे में उद्घाटन के साथ ही दूरी का पालन करना जरूरी है.
बता दें कि बीते चौबीस घंटे के कोरोना आंकड़े देखें तो राज्य में करीब छह हजार मरीज संक्रमित पाये गये हैं. रामगढ़ में संक्रमितों की संख्या 316 है. वहीं जिले में 8 की मौत भी हो चुकी है. जाहिर है ऐसे में अधिक से अधिक सजग होने की जरूरत है.