हम तो यहीं जान रहे थे कि बैठक यूपीए की नहीं जेएमएम की थी : जगरनाथ महतो
शिक्षा मंत्री सह जेएमएम विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि अभी तो सभी लोग यही जान रहे थे कि यह बैठक जेएमएम विधायकों की थी, न कि यूपीए की. वहीं जेपीएसएस मामले में कहा कि आयोग एक स्वायत्त संस्था है. इस पर सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है. उन्होंने यह जरूर कहा कि जो भी गड़बड़ी हुई है, उस पर जो भी शामिल होंगे, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.कांग्रेस ने अपनी बैठक की, हमने अपनी : चंपई सोरेन
मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि कांग्रेस विधायकों ने अपनी बैठक की और जेएमएम विधायकों ने अपनी. अपनी पार्टी की बैठक में सभी खुलकर बातों को रख पायेंगे. वहीं, जेपीएसएसी को लेकर कांग्रेस की नाराजगी पर कहा, ऐसी कोई जानकारी उन्हें नहीं है.सभी पार्टी अपनी-अपनी बैठक कर रही है : मिथिलेश ठाकुर
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि जेएमएम विधायकों की बैठक शीतकालीन सत्र को लेकर बुलायी गयी थी. सत्र में पार्टी के सभी विधायक तैयारी करके आयें, इस पर सभी को निर्देश दिया गया. वहीं, यूपीए की बैठक में कांग्रेस नेताओं के नहीं आने के सवाल पर कहा, सभी पार्टी अपनी-अपनी बैठक कर रहे हैं. कांग्रेस के लोगों ने भी अपनी बैठक की. वहीं, जेपीएसएसी को लेकर कांग्रेस की नाराजगी पर कहा कि यह जानकारी न तो उन्हें है और न ही पार्टी फोरम में आयी है.आलमगीर आलम के आवास पर कांग्रेस विधायकों की चल रही बैठक
दूसरी तरफ सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस के सभी विधायकों ने यूपीए से अलग विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के आवास पर बैठक की. कांग्रेसी विधायक शीर्ष नेतृत्व को जेपीएससी में हुए भ्रष्टाचार सहित कई बातों पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं.कई मुद्दों पर कांग्रेस विधायकों की नाराजगी
बैठक में कांग्रेस विधायकों को नहीं आने के पीछे कई कारण बताये जा रहे हैं. इसमें सबसे प्रमुख कारण जेपीएससी में हुए भ्रष्टाचार को लेकर बताया जा रहा है. कांग्रेस के सभी विधायक आयोग के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को पद से हटाने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस विधायक सरकार में अपनी बातों को नहीं सुने जाने से भी नाराज हैं. सभी का कहना है कि जिला में जेएमएम नेताओं की ज्यादा सुनी जा रही है.लोबिन हेंब्रम भी जेपीएससी मामले पर अपनी सरकार को घेरने की कर रहे बात
बता दें कि सत्र के पहले दिन विधानसभा में जेएमएम के बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने भी जेपीएससी मामले पर अपनी बातों को प्रमुखता से रखा है. उन्होंने कहा था कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. इससे सरकार की किरकिरी हो रही है. वह इस बात को पार्टी के अंदर और सदन में प्रमुखता से रखेंगे. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-university-vcs-secretary-demanded-rs-10-lakh-extortion/">रांचीयूनिवर्सिटी वीसी के सेक्रेटरी से 10 लाख रुपये की मांगी रंगदारी [wpse_comments_template]