Search

आरपीएन के रहते राहुल गांधी से नहीं मिल पाते थे कांग्रेस विधायक! नए प्रभारी के नेतृत्व में 8 को होगी मुलाकात

  Ranchi  :  झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रभारी रहे आरपीएन सिंह के पार्टी छोड़ते ही झारखंड कांग्रेस के विधायकों का दिल्ली शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है. नव-नियुक्ति प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय के नेतृत्व में सभी 18 विधायक आगामी 8 फरवरी यानी मंगलवार को राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. दरअसल आरपीएन सिंह के प्रभारी रहते हुए नाराज  विधायक राहुल गांधी तक पहुंच नहीं  पाते थे. क्योंकि इसके बीच में सबसे बड़ी रूकावट स्वंय आरपीएन थे. इससे विधायक अपनी नाराजगी को राहुल गांधी को नहीं बता पाते थे. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक सोमवार 7 फरवरी को सभी विधायक दिल्ली पहुंचेगे. वहीं 8 फरवरी को वे राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. इसे भी पढ़ें - कनाडा">https://lagatar.in/truckers-demonstration-in-canada-intensified-against-justin-trudeau-canadian-prime-minister-still-in-secret-place/">कनाडा

में ट्रक ड्राइवरों का प्रदर्शन जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ और तेज, अभी भी सीक्रेट स्थान पर हैं कनाडाई प्रधानमंत्री

पहली बार विधायक कर सकते हैं वन-टू-वन बात

चर्चा यह भी है कि झारखंड कांग्रेस के विधायक राहुल गांधी से वन-टू-वन बात कर सकते हैं. इस दौरान सभी विधायक भले ही संगठन की मजबूती और सरकार के बीच समन्वय की बात करेंगे. लेकिन यह भी तय है कि इस दौरान विधायक अपने मनोदशा को भी राहुल गांधी के समक्ष रखेंगे. बता दें कि कांग्रेस के कई विधायक बीच-बीच में सरकार के कार्यशैली से नाराज भी होते दिखे हैं. वन-टू-वन बातचीत में सभी विधायक राहुल गांधी को गठबंधन सरकार की राजनीति से वाकिफ कराएंगे. इसे भी पढ़ें - किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-the-road-collapsed-due-to-corruption-and-the-jeep-fell-into-a-deep-gorge-uncontrollably/">किरीबुरु

: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क धंसी और जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी

एकजुटता के साथ अविनाश पांडेय की साख होगी मजबूत

वहीं  चर्चा यह भी है कि राहुल गांधी के साथ सभी विधायकों की मुलाकात से यह मैसेज दिया जाएगा कि कांग्रेस के नेतृत्व में सभी विधायक एकजुट हैं. राहुल से मुलाकात के बाद विधायकों में जोश भी काफी भरेगा. इसके अलावा आरपीएन के हटते हुए नव-नियुक्त प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय की भी झारखंड विधायकों के समक्ष काफी साख बढ़ेगी. बता दें कि प्रभारी बनने के बाद पहली बार अविनाश पांडेय ने झारखंड दौरे के पहले दिन देर रात तक विधायकों संग बैठक की थी. वहीं, दूसरे दिन उन्होंने पार्टी मुख्यालय में सभी जिला अध्यक्षों से अलग- अलग बैठक कर प्रदेश कांग्रेस की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली थी. इसे भी पढ़ें - FII">https://lagatar.in/fii-sold-a-record-dollar-10-billion-in-indian-stock-markets-in-15-months-remembered-the-2008-recession/">FII

ने 15 माह में भारतीय शेयर बाजारों में की रिकॉर्ड 10 अरब डॉलर की बिकवाली,  2008 की मंदी याद आ गयी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp