Search

इरफान, राजेश और विक्सल के निलंबन के फैसले का कांग्रेस विधायकों ने खुलकर किया समर्थन

  • हुआ फैसला - आगे से इस तरह की कोई भी गतिविधि होने पर पहले सीएलपी को बताया जाएगा
  • शुक्रवार को राजभवन घेराव कार्यक्रम को लेकर बनी रणनीति
Ranchi  :  पश्चिम बंगाल में हुए कैश कांड के बाद झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी के निलबंन के फैसले को पार्टी ने सही ठहराया है. मॉनसून सत्र की समाप्ति के बाद गुरुवार को विधानसभा परिसर में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक की गयी. बैठक विधायक दल के नेता (सीएलपी) आलमगीर आलम की अध्यक्षता में हुई. इसमें कांग्रेस के अधिकांश विधायक उपस्थित रहे. विधायकों ने एक स्वर में कहा कि आलाकमान ने विधायकों के निलबंन का जो फैसला लिया है, वह सही था और उसका सभी विधायक समर्थन करते हैं. आलाकमान को इस तरह के निलंबन के संदर्भ में फैसला लेने का अधिकार है. बैठक में कांग्रेस विधायक अनूप सिंह द्वारा अरगोड़ा थाना में पार्टी विधायकों के खिलाफ दर्ज एफआईआर का मुददा भी उठा. बैठक में यह फैसला हुआ  कि आगे से किसी भी तरह की पार्टी विरोधी गतिविधि की जानकारी किसी को मिलती है, तो सबसे पहले सीएलपी को इसके बारे में बताया जाएगा. इसे भी पढ़ें- BREAKING:">https://lagatar.in/breaking-ed-arrests-pankaj-mishras-aide-bacchu-yadav/">BREAKING:

ED ने पंकज मिश्रा के सहयोगी बच्चू यादव को किया अरेस्ट

बोले आलमगीर – केंद्र विरोधी कार्यक्रम में पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी क्षमता का करें उपयोग

विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के महंगाई और बेरोजगारी पर शुक्रवार (पांच अगस्त) को होने वाले राज्यव्यापी कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा हुई. सभी विधायकों को निर्देश दिया गया कि वे संगठन के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. वहीं, 9 से 14 अगस्त के बीच कांग्रेस की हर जिले में होने वाली पदयात्रा को लेकर भी बातचीत हुई. निर्देश दिया गया कि पार्टी के सभी विधायक और सांसद, पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करेंगे.

शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी करेगी राजभवन का घेराव

बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी शुक्रवार को देशव्यापी आंदोलन करेगी. इसी कड़ी में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में राजभवन का घेराव और प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि सुबह 10 बजे से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से सभी नेता कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में सुभाष चौक, कचहरी चौक होते हुए राजभवन जाएंगे. शुक्रवार को ही सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं, 9 से 14 अगस्त तक जिलों में 75 किलोमीटर की गौरव यात्रा भी निकाली जाएगी. इसके लिए जिला अध्यक्षों को रूट चार्ट प्रदेश कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़ें- रामगढ">https://lagatar.in/ramgarh-8-criminals-from-ranch/">रामगढ

: 5 लक्जरी कार के साथ रांची, लोहरदग्गा और रामगढ़ के 8 अपराधी गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp