New Delhi : कांग्रेस ने शुक्रवार को मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि सत्तापक्ष ने शीतकालीन सत्र की शुरुआत गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की मानहानि करने से की और समापन महात्मा गांधी का अपमान करने से किया.
कांग्रेस महासचिव व सांसद जयराम रमेश शीतकालीन सत्र को प्रदूषणकालीन सत्र करार दिया. आरोप लगाया कि मोदी सरकार वायु प्रदूषण पर चर्चा से भाग गयी.
आज शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी. इसके बाद जयराम रमेश संवाददाताओं से रूबरू हुए.
जयराम रमेश ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में कहा गया था कि 14 विधेयक पेश होंगे, जिनमें दो विधेयक औपचारिकता निभाने वाले थे. लेकिन इनमें से पांच विधेयक नहीं संसद में पेश नहीं किये गये.
जयराम रमेश ने कहा कि वीबी जी राम जी विधेयक’आखिरी दो दिनों के पेश किया गया. इस विधेयक पर बुधवार देर रात तक चर्चा हुई. यह गुरुवार को पारित किया गया. राज्यसभा में छह घंटे से अधिक की चर्चा के बाद देर रात पारित किया गया.
इस क्रम में रमेश ने रवीन्द्रनाथ टैगोर का जिक्र करते हुए दावा किया, इस सत्र की शुरुआत में उनका अपमान किया गया. आरोप लगाया कि वंदे मातरम् पर चर्चा के दौरान इतिहास को तोड़मरोड़ा गया.
मोदी सरकार भूल गयी कि टैगोर के सुझाव पर ही वंदे मातरम् के दो अंतरों को राष्ट्रीय गीत के रूप में स्वीकार किया गया था. सत्ता पक्ष बार बार देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का अपमान करता रहा.
जी राम जी विधेयक का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि इस सत्र की समाप्ति महात्मा गांधी के अपमान से हुई. उनका नाम हटा दिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment