New Delhi : लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर कुछ और नहीं बल्कि मीडिया में सरकार का एक तमाशा था.
#WATCH | During the discussion on Operation Sindoor in the House, Congress MP Praniti Shinde says, "... Operation Sindoor was nothing but a 'tamasha' of the government in the media. No one is telling us what was achieved in this Operation. How many terrorists were caught? How… pic.twitter.com/OQiAYkTMer
— ANI (@ANI) July 28, 2025
#WATCH | Speaking on Operation Sindoor in the House, LJP (Ram Vilas) MP Shambhavi Choudhary says, "...Yeh ek naya Bharat hai. Aur aatankvadi hamle ke baad yeh Bharat mombattiya nahi jalata hai, dushmano ki chita ko jalata hai..."
— ANI (@ANI) July 28, 2025
She also says "... This new India is the one that… pic.twitter.com/XpMMtR3XOm
प्रणीति ने कहा,कोई हमें यह नहीं बता रहा कि इस ऑपरेशन में क्या हासिल हुआ. कितने आतंकवादी पकड़े गये? हमने कितने लड़ाकू विमान खो दिये? कौन जfम्मेदार है और यह किसकी गलती है, इसका जवाब सरकार को देना चाहिए.
लोजपा (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा, यह एक नया भारत है. आतंकवाद के हमलों के बाद भारत, दुश्मनों की चिता को जलाता है.
शांभवी चौधरी ने कहा कि नया भारत वह है जो गौतम बुद्ध और महावीर जी के दिखाए शांति के मार्ग पर चलता है, लेकिन अगर राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रीय हित की बात हो, तो यह भगवान श्री राम का धनुष और श्री कृष्ण का सुदर्शन चक्र उठाना भी जानता है.
शांभवी ने कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है कि आज भी हमारे देश में ऐसे लोग हैं जिन्हें पहलगाम से ज़्यादा फ़िलिस्तीन के लिए दुःख होता है क्योंकि इससे उनकी राजनीति को कोई फ़ायदा नहीं होता.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment