Search

दिल्ली के चाणक्यपुरी में कांग्रेस सांसद आर सुधा की सोने की चेन उचक्कों ने छीन ली

 New Delhi :  दिल्ली के चाणक्यपुरी में आज सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली कांग्रेस सांसद आर सुधा की सोने की चेन उचक्कों ने छीन ली. तमिलनाडु के मयिलाडुतुरै की सांसद आर सुधा साथी सांसद के साथ मॉर्निंग वॉक कर रही थी. उसी समय एक उचक्का उनकी सोने की चेन लेकर भाग गया.

 

 

आर. सुधा ने कहा कि इस घटना में उनकी गर्दन पर चोट लगी. कपड़े भी फट गये. चेन स्नैचिंग की घटना के बाद उन्होंवे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ईमेल भेज कर दिल्ली की कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा किया है. 
आर सुधा ने कहा, मैं अभी भी सदमे में हूं. कहा कि इस देश में महिलाओं के लिए कोई सुरक्षा नहीं है.

 

 

एक   महिला मुख्यमंत्री इस राज्य की कमान संभाल रही हैं लेकिन सुरक्षा नहीं है?  अगर बदमाश ने मेरी गर्दन काट दी होती, तो मैं वहीं मर जाती. सांसद ने आरोप लगाया कि  उसने मेरी चेन खींची और मेरे कपड़े फाड़ दिये. चेन छीनने के बाद वह तुरंत फरार हो गया.  

 

 

सांसद ने कहा, वह चिल्लाई.  सड़क पर  लोग थे, लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की. आर सुधा ने कहा कि घटना के बाद वे तमिलनाडु गेस्ट हाउस पहुंची. सांसद के अनुसार वहां मौजूद पुलिस पेट्रोलिंग टीम को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मुझे पुलिस स्टेशन आकर शिकायत दर्ज कराने को कहा.  

 

 

 आर सुधा ने कहा कि बाद में प्रियंका गांधी मुझे स्पीकर के पास ले गयी. मैंने वहां भी शिकायत दर्ज कराई.  मैंने गृह मंत्री को भी ईमेल किया, मैं जवाब का इंतजार कर रही हूं.  

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें 
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp