NewDelhi : गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में कल दिये गये भाषण को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने आज संसद भवन परिसर में गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कहा कि उन्होंने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है. प्रदर्शन कर रहे सांसद बाबा साहब की तस्वीर हाथ में लिये हुए थे. प्रदर्शन का नेतृत्व वायनाड सांसद प्रियंका ने किया. सांसद भीमराव आंबेडकर की जय और मोदी सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. विरोध-प्रदर्शन में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई दलों के प्रमुख नेता शामिल थे.
We demand Home Minister Amit Shah’s resignation.
बाबासाहेब डॉ आंबेडकर जी का अपमान,
नहीं सहेगा हिन्दुस्तान ! pic.twitter.com/jqiNajLOrc— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 18, 2024
INDIA bloc MPs protest against Union Home Minister Amit Shah’s speech in the Rajya Sabha during the Constitution debate yesterday, because he insulted Dr. BR Ambedkar, the architect of our Constitution.
The Home Minister must apologise for his unacceptable remarks, which have… pic.twitter.com/6hPB1O9NCc
— Congress (@INCIndia) December 18, 2024
भाजपा ने अपनी मानसिकता का परिचय दिया है
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि भाजपा ने अपनी मानसिकता का परिचय दिया है. कहा कि बाबा साहब का संसद में अपमान किया गया है. विपक्ष के नेताओं ने आरोप लगाया कि अमित शाह ने राज्यसभा में मंगलवार को संविधान पर चर्चा का जवाब देते हुए बाबा साहब का अपमान किया. विपक्षी दल इस अपमान को स्वीकार नहीं करेंगे. विपक्षी नेताओं ने अमित शाह से माफी मांगने को कहा.