Search

कांग्रेस का नीतीश को महागठबंधन में आने का ऑफर, तेजस्वी कानून व्यवस्था पर उठा रहे सवाल

Patna:  चुनाव हो या न हो, फिर भी नेताओं के बयान से राजनीतिक माहौल गर्म होता रहता है. बिहार की राजनीति में इन दिनों ऐसा ही हो रहा है. एनडीए की सरकार कब की बन चुकी है, लेकिन नेताओं का बयान जारी है. अब कांग्रेस नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का न्योता दे कर कुछ ऐसा ही माहौल बनाने में लगी है. कांग्रेस भले ही नरम हो लेकिन राजद के तेवर अब भी तल्ख हैं. कांग्रेस के इस ऑफर पर तेजस्वी यादव ने चुप्पी साध ली है. पिछले दिनों कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का ऑफर दिया था. कांग्रेस के ऑफर के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नही दूंगा. इसे भी पढ़ें-शाहनवाज">https://lagatar.in/shahnawaz-hussain-not-delhi-will-now-do-politics-in-bihar-bjp-made-him-mlc-candidate/18541/">शाहनवाज

हुसैन दिल्ली की नहीं, अब बिहार की राजनीति करेंगे, भाजपा ने एमएलसी उम्मीदवार बनाया

राष्ट्रपति के सामने करेंगे परेड

दूसरी तरफ तेजस्वी यादव छपरा पहुंच गये. वहां पहुंचकर वे दिवंगत रूपेश कुमार सिंह के परिजनों से मुलाकात करेंगे. बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि एक महीने में हालात नहीं सुधरे तो सभी महागठबंधन के विधायक दिल्ली में राष्ट्रपति के सामने परेड करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के डीजीपी अपराध मामले में पल्ला झाड़ रहे हैं. रूपेश की हत्या सीएम हाउस के करीब हुई है, लेकिन अबतक कुछ नहीं हुआ. दूसरी तरफ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को आड़े हाथों लेते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ये लोग सत्ता के लोभी हैं. चोर दरवाजे से सरकार में आये हैं. सत्ता पाने और कुर्सी के लिए कुछ भी करेंगे. इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/bihar-a-dead-body-reached-up-canara-bank-to-collect-money-for-his-own-last-rites/16004/">बिहार

: अपने अंतिम संस्कार के लिए केनरा बैंक से रुपये निकालने पहुंची लाश !
Follow us on WhatsApp