21 अगस्त से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय रांची में करेंगे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल
Maithon : धनबाद कांग्रेस कार्यालय को भाजपा सरकार ने 2011 में सोची समझी साजिश के तहत बंद कराया है. वर्तमान सरकार में हम सहयोगी दल हैं और अभी राज्य सरकार धनबाद कांग्रेस कार्यालय को खुलवाने की दिशा में कार्रवाई नहीं करेगी तो कब करेगी. धनबाद कांग्रेस कार्यालय का ताला नहीं खुला, तो 21 अगस्त से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय रांची के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे. उक्त बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह इंटक के केन्द्रीय संगठन सचिव सुरेशचंद्र झा ने तालडांगा हाउसिंग कालोनी स्थित अपने आवासीय कार्यालय में 26 जुलाई बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने वर्ष 2011 में सोची समझी राजनीति के तहत धनबाद जिला काग्रेस भवन को जिला परिषद के माध्यम से सील कराया। जबकि 1958 में बिहार सरकार द्वारा कांग्रेस कार्यालय के लिए डेढ़ बीघा जमीन प्लाट नं -327, 650 मौजा नं -07 खाता नं -140 को लीज पर दी गई थी. उस पर भव्य कांग्रेस भवन व इंटक भवन बना है. दुर्भाग्यवश 2011 में गलत तरीके से कांग्रेस भवन को भाजपा सरकार ने इनक्लोज घोषित कर दिया. उसके बाद से ही पूरे धनबाद जिला के कांग्रेस कार्यकर्ता में आक्रोश व्याप्त है, जो कभी भी भयानक विस्फोटक रूप ले सकता है. झा ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार में हम सहयोगी हैं. यदि राज्य सरकार कांग्रेस भवन को खुलवाने की दिशा में कार्रवाई नहीं करती है, तो कार्यकर्ताओं व नेताओं की भावनाओं को देखते हुए 21अगस्त से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के लिए बाध्य हो जाएंगे. इस दौरान यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो इसका सारी जिम्मेवारी प्रदेश के अध्यक्ष सह प्रभारी अविनाश पाण्डेय एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की होगी. झा ने कहा कि कांग्रेस कार्यालय खुलवाने के लिए धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 2 मई को ही पत्र दिया है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. प्रेस वार्ता में सुरेश चंद्र झा के साथ शशि भूषणनाथ तिवारी, नागेन्द्र सिंह, मो. अमिरूल्लाह, परमानंद सिंह, निशिकांत मिश्रा,मंतोष यादव, शिवाकांत पाण्डेय, बबलू दास, जितेन्द्र मिश्रा, सुदामा भंडारी आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment