Search

JMM की राह पर कांग्रेस, बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों के जिलावार दौरे को बताया चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन

Ranchi : बीजेपी नेताओं के झारखंड दौरे को लेकर गुरूवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जो आरोप लगाया था, उसी राह पर अब झारखंड कांग्रेस के नेता भी चल रहे हैं. पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने पार्टी मुख्यालय में इससे संबंधित प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिलों के प्रभारी, अध्यक्षों, संयोजकों सहित कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे चुनाव आचार संहिता का पालन करें. वहीं आज बीजेपी के केंद्रीय मंत्री परिदर्शन नाम से जिलावार दौरा कर रहे हैं. इसकी जानकारी वे जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को दे रहे हैं. कांग्रेस पार्टी मानती है कि यह सीधा-सीधा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में किस तरह ग्रामीण संरचनाओं को तोड़ा गया, वह किसी से छिपी नहीं है. अपने पांच साल में डबल इंजन सरकार के कोई भी नेता झारखंड के जमीन पर नहीं दिखायी देते थे, स्थिति कमोवेश आज भी बनी है. अब बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री केंद्र सरकार द्वारा विशेष नजर रखने वाली आकांक्षी जिलों का दौरा कर पंचायत चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें - ‘बन्ना’">https://lagatar.in/jharkhand-news-ranchi-news-government-should-get-banna-distributed-by-hc-sitting-judge-or-central-agency-pratul-shahdev/">‘बन्ना’

बांट की HC के सीटिंग जज या केंद्रीय एजेंसी से जांच कराये सरकार- प्रतुल शाहदेव
https://www.youtube.com/watch?v=eoM6u2icl9Q

संवाद प्रतिनिधि सम्मेलन कार्यक्रम 18 अप्रैल को होगा - प्रवक्ता

इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने कांग्रेस पार्टी के संवाद प्रतिनिधि सम्मेलन कार्यक्रम की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इससे पार्टी के संगठनात्मक स्थिति को मजबूत किया जा रहा है. प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में राज्य के आगामी 18 अप्रैल को राज्य के सभी जिलों में संवाद प्रतिनिधि सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीते दिनों सभी जिलों के संयोजक भी नियुक्त किये गये हैं. पार्टी मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है. जिलों में संयोजकों की नियुक्ति में अनुभवी नेताओं के साथ युवा ब्रिगेड को भी उचित स्थान दिया गया है. इसे भी पढ़ें –देश">https://lagatar.in/there-are-reports-of-shortage-of-coal-from-many-states-of-the-country-the-central-government-has-accepted-the-power-crisis-may-deepen/">देश

के कई राज्यों से कोयले की कमी की खबरें, केंद्र सरकार ने स्वीकारा, बिजली संकट गहरा सकता है
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp