Ranchi: प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी के महासचिव राकेश सिन्हा ने महात्मा गांधी नेशनल रूरल रोजगार गारंटी अधिनियम का नाम बदले जाने पर तंज कसते हुए कहा कि "योजनाओं और कानून के नाम बदलने में मोदी सरकार माहिर है, इसका कोई मुकाबला नहीं है. निर्मल भारत अभियान को स्वच्छ भारत अभियान बनाया, ग्रामीण एलपीजी वितरण कार्यक्रम को उज्ज्वला नाम दिया.
पैकेजिंग, ब्रांडिंग और नाम देने में हैं ये धुरंधर
राकेश सिन्हा ने कहा कि पैकेजिंग, ब्रांडिंग और नाम देने में ये धुरंधर हैं. हैरानी इस बात की है कि पंडित नेहरू से तो इन्हें नफरत है, लेकिन महात्मा गांधी से इतनी नफरत, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना 2005 से चल रही है. इसका नाम आप पूज्य बापू रोजगार गारंटी योजना कर रहे हैं, महात्मा गांधी नाम से क्या दिक्कत है?
कहा कि इन 11सालों में केंद्र की भाजपा सरकार ने जनता के लिए कोई योजना नहीं चलाई, लेकिन कांग्रेस सरकार की बनाई योजना का नाम बदलकर अपनी पीठ थपथपा कर जनता को गुमराह कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment