Hatred is rising in India.Fear of inflation,unemployment increasing in India,due to this hatred is rising.BJP,RSS dividing the country&creating fear in the country.Only 2 industrialists in the country benefitting from this fear&hatred:Congress MP Rahul Gandhi at `Halla Bol` rally pic.twitter.com/BHt1yBm3fC
">https://t.co/BHt1yBm3fC">pic.twitter.com/BHt1yBm3fC
— ANI (@ANI) September">https://twitter.com/ANI/status/1566344296260726784?ref_src=twsrc%5Etfw">September
4, 2022
Delhi | Congress leader & MP Rahul Gandhi arrives at Ramlila Maidan for Congress` `Halla Bol` march pic.twitter.com/VmNLWhfoo5
">https://t.co/VmNLWhfoo5">pic.twitter.com/VmNLWhfoo5
— ANI (@ANI) September">https://twitter.com/ANI/status/1566326786278928384?ref_src=twsrc%5Etfw">September
4, 2022
हिंदुस्तान में नफरत बढ़ रही है
राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिसको डर होता है, उसके अंदर नफरत पैदा होती है. उनका निशाना पीएम मोदी थे. कहा कि हिंदुस्तान में नफरत बढ़ रही है. हिंदुस्तान में डर बढ़ता जा रहा है. महंगाई, बेरोजगारी और भविष्य का डर बढ़ता जा रहा है. बीजेपी और आरएसएस के नेता देश को बांटते हैं. वे जानबूझकर देश में भय पैदा कर रहे हैं. लोगों को डराते हैं और नफरत पैदा करते हैं.दो उद्योपति फायदा उठा रहे हैं
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार में केवल दो उद्योपति फायदा उठा रहे हैं. आपके डर और नफरत का फायदा इन्हीं के हाथों में जा रहा है. कहा कि पिछले 8 साल में किसी और को कोई फायदा नहीं हुआ. तेल, एयरपोर्ट, मोबाइल का पूरा सेक्टर इन्हीं दोनों उद्योगपतियों को दिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-आजाद">https://lagatar.in/azad-held-a-public-meeting-in-jammu-said-congress-is-now-away-from-the-ground-reality-a-party-with-computers-twitter-sms/">आजादने जम्मू में जनसभा की, कहा, कांग्रेस अब जमीनी हकीकत से दूर कंप्यूटर, ट्विटर, एसएमएस वाली पार्टी
कांग्रेस के कार्यकाल में ऐसी महंगाई कभी नहीं आयी
राहुल गांधी ने कृषि कानूनों के लिए कहा कि ये तीनों कानून उद्योगपतियों के लिए लाये गये थे. किसानों की ताकत ने इन कानूनों को वापस लेने पर मजबूर कर दिया. हिंदुस्तान में आम नागरिक मुश्किल में हैं. जीएसटी ने छोटे कारोबारियों को खत्म कर दिया और रोजगार इन्हीं से मिलता है. आप पूछते हैं कांग्रेस ने क्या किया. मैं बताता हूं कि 70 साल में कांग्रेस ने ऐसी महंगाई कभी नहीं दिखाई. इसे भी पढ़ें- मिशन">https://lagatar.in/mission-2024-mamta-banerjee-sings-the-raga-of-ekla-chalo-nitish-kumars-dream-of-opposition-unity-swaha/">मिशन2024 : ममता बनर्जी ने गाया एकला चलो का राग…नीतीश कुमार का विपक्षी एकजुटता का सपना स्वाहा!
जनता को सच्चाई बताने के लिए भारत जोड़ो यात्रा
अपने भाषण के क्रम में राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता ही देश को बचा सकता है. कांग्रेस की विचारधारा ही देश को प्रगति के पथ पर ला सकती है. हमारे लिए मोदी सरकार ने रास्ते बंद कर दिये हैं. संसद का रास्ता बंद कर दिया. आरोप लगाया कि संसद में विपक्ष का माइक बंद कर दिया जाता है, हमें बोलने नहीं दिया जाता. चुनाव आयोग, न्यायपालिका पर दबाव बना हुआ है. इसीलिए जनता के बीच में जाकर, जनता को देश की सच्चाई बतानी है. इसीलिए कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा शुरू कर रही है. इसे भी पढ़ें-रैली">https://lagatar.in/before-the-rally-rahul-gandhi-attacked-pm-modi-tweeted-raja-busy-with-friends-public-suffering-from-inflation/">रैलीसे पहले राहुल गांधी पीएम मोदी पर हुए हमलावर, ट्वीट किया, राजा दोस्तों में व्यस्त, जनता महंगाई से त्रस्त

Leave a Comment