Search

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मेडिकल टेस्ट के लिए आज ब्रिटेन रवाना होंगी, राहुल और प्रियंका गांधी भी जायेंगे

NewDelhi : सोनिया गांधी आज दोपहर ब्रिटेन के लिए रवाना होंगी. कांग्रेस की ओर से इस संबंध में बयान जारी किया गया है. कांग्रेस के महासचिव (संचार) और सांसद जयराम रमेश ने बयान जारी कर पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के विदेश जाने की जानकारी दी है. जयराम रमेश ने कहा है कि सोनिया गांधी मेडिकल टेस्ट के लिए विदेश जा रही हैं. जान लें कि 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस आजादी के 75 साल पूरे होने पर सितंबर में कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. इसे भी  पढ़ें :  पटना">https://lagatar.in/patna-cbi-raids-the-premises-of-rjd-treasurer-sunil-singh-and-rjd-mp-ashfaq-karim-close-to-lalu/">पटना

: लालू के करीबी आरजेडी के कोषाध्यक्ष सुनील सिंह और RJD सांसद अशफाक करीम के ठिकानों पर CBI का छापा

सोनिया गांधी  दिल्ली लौटने से पहले बीमार मां को देखने जायेंगी

जयराम रमेश के अनुसार सोनिया गांधी मेडिकल टेस्ट के बाद दिल्ली लौटने से पहले अपनी बीमार मां को देखने जायेंगी. सोनिया गांधी के विदेश दौरे में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ होंगे. सोनिया गांधी विदेश दौरे से कब लौटेंगी, इस संबंध में पार्टी ने द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गयी है.

दिल्ली में 4 सितंबर को कांग्रेस की महंगाई पर हल्ला बोल रैली  

हालांकि, जयराम रमेश कहा है कि कांग्रेस ने दिल्ली में 4 सितंबर को महंगाई पर हल्ला बोल रैली आयोजित की है. इस रैली को राहुल गांधी शामिल होंगे. सोनिया गांधी का ये विदेश दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब एक तरफ भारत जोड़ो यात्रा के साथ पार्टी संगठन में जान फूंकने की कोशिश की जा रही है. तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस में संगठन चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो की गयी है. कांग्रेस पार्टी को अगले महीने नया अध्यक्ष मिल सकता है, ऐसी अटकलें लग रही हैं. इसे भी  पढ़ें : कई">https://lagatar.in/hoax-running-in-private-schools/">कई

निजी स्कूलों में चल रहा गोरखधंधा… आपके प्रिय अखबार में… शुभम संदेश 24-08-22- Page 2 [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp