Search

कांग्रेस ने कहा, नोटबंदी के बाद 500 के नकली नोट 37 फीसदी बढ़े, मोदी हर मोर्चे पर विफल

NewDelhi :  कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष(2024-25) में 500 के नकली नोट 37फीसदी से ज्यादा बढ़ गये हैं. कहा कि यह बात हम नहीं, RBI कह रहा है.

 

कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि  RBI की ये रिपोर्ट नोटबंदी के फ्लॉप होने का एक और सबूत है,  जिसने भारतीय अर्थव्यवस्था की कमर तोड़कर रख दी है.

 

लिखा कि 8 नवंबर, 2016 को नरेंद्र मोदी ने रातों-रात नोटबंदी कर दावा किया था कि इससे भ्रष्टाचार खत्म होगा  काले धन पर लगाम लगेगी.  नकली नोट चलन से बाहर होंगे लेकिन इनमें से कुछ भी नहीं हुआ.

 

 

 

 

 

पीएम  मोदी के इस सनक भरे फैसले ने कई जिंदगियां तबाह कर दी. छोटे दुकानदार बर्बाद हो गये.  व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ. सैकड़ों लोगों की जान तक चली गयी.  

 

साफ है कि नोटबंदी का फैसला देश पर बहुत भारी पड़ा है और लोगों के लिए किसी डरावने सपने की तरह है, जिससे देश की इकॉनमी आज तक उबर नहीं पायी है. कांग्रेस ने लिखा कि  नरेंद्र मोदी हर मोर्चे पर विफल साबित हुए हैं.

 

इस क्रम में  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर पोस्ट कि., मोदी सरकार के 11 साल में 6,36,992 करोड़ के Bank Frauds हुए हैं, जो कि 416% की बढ़ोतरी है.

 

लिखा कि  नोटबंदी के बाद पिछले 6 वर्षों में 500 के नक़ली नोटों की संख्या 291 फीसदी बढ़ी है,

 

तंज कसा कि  मोदी जी, हमें नहीं मालूम की आपकी रगों-नसों में क्या-क्या है, पर इतना तय है कि आपकी सरकार की नसों में Fraud & Fakery ज़रूर है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp