Search

कांग्रेस सचिव ने 51 हजार का चेक देकर फुटबॉलर का बढ़ाया हौसला

रणविजय ने  दिया मदद का भरोसा

Dhanbad: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह ने रविवार को धनबाद जिले के रेगुणी पंचायत स्थित बांसमुड़ी की अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर संगीता सोरेन को आर्थिक मदद दिया. कांग्रेस सचिव उसके घर जाकर सम्मान राशि तौर पर 51 हजार रुपये का चेक देते हुए हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया.

देखें वीडियो-

उन्होंने कहा की आज अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर संगीता को सम्मान राशि देने में काफी गर्व महसूस हो रहा है. लेकिन अफसोस की बात है कि 2018-19 में डबल इंजन वाली सरकार में इस अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल पर ध्यान नहीं दिया गया. इस वजह से आज इसे अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए ईंट भट्ठे में काम करना पड़ रहा है. कहा कि संगीता की यह हालत देखकर भाजपा का बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा भी विफल दिख रहा है. लेकिन अब ऐसा नही होगा. हेमंत सरकार में खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-  राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhis-attack-tweeted-modi-government-is-fighting-for-blue-tick-if-you-want-corona-vaccine/83188/">राहुल

गांधी का हल्ला बोल, ट्वीट किया, ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है, कोरोना वैक्सीन चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो!      

थाईलैंड में मिला था ब्रॉन्ज

बता दें कि धनबाद के रेगुणी पंचायत स्थित बांसमुड़ी की रहने वाली संगीता वर्ष 2018-19 में अंडर-17 में भूटान और थाईलैंड में हुए अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलकर झारखंड का मान बढ़ाया था. संगीता चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल की थी. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. संगीता आज भी रोजाना प्रैक्टिस के लिए 10 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय कर बिरसा मुंडा स्टेडियम जाती है. तीन से चार घंटे बिना किसी कोच के पसीना बहाकर वापस घर लौट कर फिर से दिहाड़ी मजदूरी में जुट जाती है.

इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/ranchi-truck-collides-in-bolero-12-year-old-child-dies/83093/">रांची

: बोलेरो में ट्रक ने मारी टक्कर, 12 वर्षीय बच्चे की मौत      

खिलाड़ियों की नहीं कमी

संगीता का कहना है कि सरकार अगर खिलाड़ियों को मदद करे तो उनके हौसले बुलंद होंगे. झारखंड में खिलाड़ियों की कमी नहीं है. कमी सरकार में है जो खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान नही देती है. इस कारण अपने राज्य के खिलाड़ियों को दूसरे राज्य खेलने जाना पड़ता है. मीडिया के कारण सरकार और जनप्रतिनिधियों द्वारा हमें जो मदद मिल रही है उसके लिए मैं सबकी आभारी हूं.

इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/raunak-started-returning-to-ranchi-airport-after-20-days-the-movement-of-passengers-reached-beyond-two-thousand/83181/">रांची

एयरपोर्ट पर लौटने लगी रौनक , 20 दिन बाद यात्रियों की आवाजाही दो हजार के पार पहुंची       

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp