Ranchi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी देश में टीकाकरण को लेकर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करे. कांग्रेस के पास कोरोना वैक्सीन पर बोलने की नैतिकता नहीं बची. कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्य के मंत्री रामेश्वर उरांव और आलमगीर आलम राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम सौंपे गये ज्ञापन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने यह बात कही. दीपक प्रकाश ने कहा कि यह वही कांग्रेस पार्टी है जिनके नेताओं ने वैक्सीन की शुरुआत में इसका मजाक उड़ाया. चाहे वो इनके सुप्रीम लीडर राहुल गांधी हों या फिर इनके बुद्धिजीवी नेता शशि थरूर. सबने भारत के वैज्ञानिकों का अपमान किया. देश के स्वाभिमान और गौरव को आहत किया. झारखंड में भी कांग्रेस के विधायक और राज्य की जनता के स्वास्थ्य की चिंता करने की शपथ खाने वाले मंत्री बन्ना गुप्ता के वैक्सीन के संबंध में दिए बयान जग जाहिर हैं.
इसेभीपढ़ें- न कोई घुसा था, न कोई घुसा है के बाद मोदी सरकार का एक और चीन प्रेम
कांग्रेस को अपने बयान भूलने नहीं चाहिए
दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस को यदि अपने बयानों पर शंका हो तो भाजपा उसे जनता के बीच फिर से जारी कर सकती है. कांग्रेस को अपने बयान भूलने नहीं चाहिये. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजनीतिक विद्वेष में लोगों के स्वास्थ्य एवं देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया. कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान, छत्तीसगढ़ में तो सरकार के द्वारा जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का वीभत्स चेहरा सामने आया है. इन राज्यों में केंद्र से भेजे गए वैक्सीन की बेतरतीब बर्बादी हुई. वैक्सीन को नालियों में और कूड़ेदानों में फेंका गया.
इसेभीपढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष : झारखंड में बढ़ी हरियाली, लेकिन रांची में पिछले तीन साल में कटे 80 हजार पेड़
सरकारी कुप्रबंधन के कारण टीकाकरण की गति धीमी
उन्होंने कहा कि यही हाल झारखंड की है, जहां बड़ी मात्रा में टीकों की बर्बादी हुई. सरकार के कुप्रबंधन, दुष्प्रचार और भ्रम के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की गति धीमी है. स्थिति यह है कि टीका कर्मियों के साथ मारपीट की जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केवल अपनी जिम्मेवारी से भाग रही है. टीकाकरण की व्यवस्था के बदले राज्य सरकार कफन का प्रबंध कर रही.
इसेभीपढ़ें- रांची जिले में ट्रांसजेंडर के लिए शुरू हुआ विशेष टीकाकरण अभियान, 7546028221 नंबर जारी