Search

कांग्रेस बताए क्यों हटाया 1961 की जनगणना में आदिवासी कोडः सुदर्शन भगत

Ranchi :  पूर्व केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने सरना कोड के मुद्दे पर कांग्रेस और झामुमो पर आदिवासी समाज को गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 1961 की जनगणना में आदिवासी कोड हटा दिया था, जो आदिवासियों की पहचान और संस्कृति को मिटाने का प्रयास था. सुदर्शन भगत ने कहा कि कांग्रेस और झामुमो आदिवासियों के हितों की अनदेखी कर रही हैं. ये दल आदिवासियों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय उन्हें राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.

 

सुदर्शन भगत का आरोप

- कांग्रेस और झामुमो सरना कोड के नाम पर आदिवासी समाज को दिग्भ्रमित कर रही हैं.

- इन दलों को आदिवासी समाज की धर्म और संस्कृति बचाने की कोई चिंता नहीं है, बल्कि वे केवल वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं.

2012 में यूपीए सरकार का रुख

- सुदर्शन भगत ने कहा कि 2012 में यूपीए सरकार के दौरान उन्होंने लोकसभा में सरना कोड को लेकर प्रश्न पूछा था.

- तत्कालीन मंत्री और गृह मंत्रालय ने सरना कोड की मांग को अव्यावहारिक बताते हुए खारिज कर दिया था.

Follow us on WhatsApp