Patna: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर महागठबंधन में मंथन का दौर शुरू हो चुका है. इसके पहले सभी दल के नेता सीट और सीएम को लेकर अपनी बात जनता के सामने रख रहे हैं. महागठबंधन में सीट पर मुख्य रूप से कांग्रेस और राजद में खींचतान है.
इस बीच कांग्रेस नेता सह पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस का पक्ष रखते हुए अधिक सीट देने की मांग की. पप्पू यादव ने कहा कोसी और सीमांचल क्षेत्र में कांग्रेस को अधिक सीटें मिलनी चाहिए. कहा इस इलाके के लोग जात-पात से ऊपर उठकर कांग्रेस को वोट करना चाहते हैं. इसलिए राजद को भी इस इलाके की सीट कांग्रेस के लिए छोड़ देना चाहिए.
पप्पू यादव ने कहा कि महागठबंधन में क्षेत्रीय पार्टियां कांग्रेस पर दबाव बनाना चाहती हैं, लेकिन एक भी क्षेत्रीय पार्टियां किसी खास मुद्दे पर कांग्रेस के साथ खड़ी नहीं होती. कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां भाजपा से नहीं लड़ती. भाजपा हमेशा कांग्रेस को अपना विरोधी मानती है.
उन्होंने एक बार फिर पूरे बिहार में कांग्रेस को सौ सीटों पर लड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर एनडीए को हराना है तो सीमांचल की जमीन कांग्रेस को मिलनी चाहिए. कांग्रेस का अधिकार है सीमांचल में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का.
साथ ही कहा कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय राजद का है और हर पार्टी उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री अपने नेता को बनाना चाहती है. लेकिन इसमें कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका है और यह चुनाव के बाद ही होगा. पप्पू यादव ने महागठबंधन की बैठक से पहले यह कह कर राजद पर दबाव बढ़ा दिया है.
इसे भी पढ़ें – वक्फ कानून पर स्टे नहीं, सरकार को जवाब देने के लिए सात दिन की मोहलत, यथास्थिति बनी रहेगी : SC