Search

रांची: महिला अधिकारों की लड़ाई में कांग्रेस ने दिखाई प्रतिबद्धता

Ranchi: राजभवन पर झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने महिला अधिकारों और सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महिला आरक्षण के नाम पर झुनझुना पकड़ा दिया है.

कांग्रेस की प्रतिबद्धता पर बल

मंत्री शिल्पी ने कहा कि कांग्रेस महिला अधिकारों और सुरक्षा के मुद्दे पर प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झारखंड में मंत्रिमंडल में महिलाओं को 50 प्रतिशत अधिकार दिया है, जो इसका प्रमाण है.

महिलाओं को एकजुट होने का आह्वान

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने महिलाओं को एकजुट होकर अपनी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा और कांग्रेस उनके साथ है. इसे भी पढ़ें – राज्यसभा">https://lagatar.in/rajya-sabha-amit-shah-said-pulwama-was-avenged-with-air-strikes-today-if-terrorists-are-killed-they-are-buried-there-itself/">राज्यसभा

: बोले अमित शाह, पुलवामा का बदला एयर स्ट्राइक कर लिया, आज आतंकी मारे जाते हैं, वहीं दफना दिये जाते हैं

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp