New Delhi : प्रधानमंत्री मोदी की मां को गाली देने से संबंधित मामला फिर चर्चा में है. दरअसल आज शुक्रवार सुबह बिहार कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर AI द्वारा निर्मित इस घटना से संबंधित वीडियो जारी किया है.
STORY | 'How low Cong will stoop', asks BJP over AI-generated video on PM Modi's late mother
— Press Trust of India (@PTI_News) September 12, 2025
The BJP and its allies on Friday lashed out at the Congress after the opposition party's Bihar unit posted on social media an AI-generated video depicting Prime Minister Narendra Modi… pic.twitter.com/bp54G6HeNR
VIDEO | Patna: On Congress' AI-generated video on PM Narendra Modi’s late mother, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, “This is extremely shameful. Is this the level Congress Party has stooped to? Making memes of our Prime Minister’s late mother, that too of such a cheap standard –… pic.twitter.com/BDzSo7rOL3
— Press Trust of India (@PTI_News) September 12, 2025
#WATCH | Patna, Bihar | On an AI-generated video posted by the Bihar Congress showing two characters purportedly resembling PM Modi and his late mother, RJD MP Manoj Jha says, "... Toxic discourse injected into political discussions should be a matter of concern for all the… pic.twitter.com/ahFPVOWE6I
— ANI (@ANI) September 12, 2025
VIDEO | On Bihar Congress posting an AI video of PM Modi’s late mother, RJD leader Tejashwi Yadav said, “They have nothing to say. Although I have not seen this video, instead of addressing issues, the BJP tries to divert attention…”
— Press Trust of India (@PTI_News) September 12, 2025
(Full video available on PTI Videos –… pic.twitter.com/cbp6Z923c2
AI जनरेटेड वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी के बीच एक काल्पनिक संवाद दर्शाया गया है. वीडियो को AI GENERATED मार्क कर मां आती हैं साहब के सपनों में...कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है.
वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गयी है. भाजपा ने इस कृत्य को पीएम और उनकी मां पर सीधा हमला करार देते हुए कांग्रेस से माफी मांगने को कहा है.
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा,यह बेहद शर्मनाक है. क्या कांग्रेस पार्टी इस स्तर तक गिर गयी है? हमारे प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के मीम्स बनाना, वो भी इतने घटिया स्तर का. कांग्रेस और कितना नीचे गिरेगी?
भाजपा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि पीएम ने हमेशा राजनीति और पारिवारिक जीवन को अलग रखा है. कहा कि पहले कांग्रेस ने उनकी मां का अपमान किया और अब AI टेक्नोलॉजी से देश को गुमराह कर रही है. यह राजनीति का पतन है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी की दिवंगत मां का वीडियो जारी कर कांग्रेस ने अपना राजनीतिक स्तरगिरा दिया है. बिहार की जनतासबक सिखायेगी.
अनुराग ठाकुर ने इस क्रम में तेजस्वी यादव को भी घेरा. कहा कि वोटर लिस्ट बहाना है, उनकी हार तय है. तमिलनाडु के मंत्री द्वारा सनातन धर्म पर दिये गये बयान पर कांग्रेस से जवाब तलब किया. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे घिनौना और शर्मनाक करार देते हुए कहा कि कांग्रेस ने सारी हदें पार कर दी है.
बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किये गये एआई-जनरेटेड वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत माँ जैसे दिखने वाले दो किरदार दिखाई दे रहे हैं. इस पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि राजनीतिक चर्चाओं में ज़हरीला विमर्श सभी राजनीतिक दलों के लिए चिंता का विषय होना चाहिए.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, उनके पास कहने को कुछ नहीं है. हालांकि मैंने यह वीडियो नहीं देखा है, लेकिन मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय, भाजपा ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.
इस वीडियो को लेकर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि पितृ पक्ष में एआई वीडियो के माध्यम से ऐसी टिप्पणी करना पितर का अपमान माना जाता है. कांग्रेस निर्लज्जता की पराकाष्ठा पर पहुंच गयी है.
जदयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माताजी को पहले कांग्रेस के मंच से गालियां दी गयी. अब वीडियो के माध्यम से उनका अपमान किया गया है
मामले को तूल पकड़ते देख कांग्रेस सफाई देने पर उतर आयी. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने वीडियो का बचाव करते हुए कहा कि इसमें किसी का कोई अनादर नहीं किया गया है. पूछा कि इसमें उनकी दिवंगत मां के प्रति अनादर कहां है?
मुझे एक शब्द, एक भाव बताइए, जहां आपको अनादर दिखाई दे. वह सिर्फ़ अपने बच्चे को शिक्षा दे रही हैं और अगर बच्चे को लगता है कि यह उनके प्रति अनादर है, तो यह उनका सिरदर्द है, मेरा नहीं, आपका नहीं.
खेड़ा ने कहा, मोदी जी छूओ मत की राजनीति नहीं कर सकते. वह राजनीति में हैं और उन्हें हर चीज़ को, यहां तक कि विपक्ष के हास्य-बोध को भी ठीक से लेना चाहिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment