Advertisement

वैक्सीन को लेकर कांग्रेस ने फैलाया भ्रम, वही स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट की जिम्मेदार- दीपक प्रकाश

Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य में टीकाकरण को लेकर फैले भ्रम के लिये कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने जघन्य अपराध किया है. जिसके लिये उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिये. उन्होंने कहा कि राजधानी से सटे हुए ग्रामीण क्षेत्रों में टीका से सबंधित भ्रम के कारण स्वास्थ्य कर्मियों से मारपीट की जा रही तो फिर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में क्या स्थिति होगी.

कांग्रेस के बुद्धिजीवियों ने उड़ाई वैक्सीन की खिल्ली

दीपक प्रकाश ने कहा कि कोरोना संकट के बीच अपनी कड़ी मेहनत के बल पर भारत के वैज्ञानिकों ने कोरोना का स्वदेशी टीका विकसित कर देश का गौरव बढ़ाया. लेकिन यही कांग्रेस पार्टी है जिसने वैक्सीन के संबंध में अनेक तरह से भ्रम फैलाये. टीकाकरण के प्रारंभ में कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं के बयान मीडिया में सार्वजनिक हैं. कांग्रेस के बुद्धिजीवी नेता शशि थरूर ने भी वैक्सीन की खिल्ली उड़ाई. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी अपनी पार्टी के सुर में ही सुर मिलाया.

इसे भी पढ़ें- जेल">https://lagatar.in/hemant-government-will-give-7-thousand-to-the-agitators-who-live-in-jail-for-6-months-dependents-will-get-benefit-on-death/78893/">जेल

में 6 माह+ रहने वाले आंदोलनकारियों को हेमंत सरकार हर महीने देगी 7 हजार, मृत्यु पर आश्रितों को लाभ

यूपीए शासित राज्यों में वैक्सीन की हो रही बर्बादी

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज कांग्रेस शासित या उनके सहयोग से सरकार चल रही प्रदेशों में वैक्सीन की बर्बादी जग जाहिर है. वैक्सीन को नालियों में बहाने जैसे आपराधिक कृत्य किये जा रहे. झारखंड की अधिकांश आबादी गांव में निवास करती है. डायन बिसाही, ओझा-गुनी जैसी विसंगतियां पहले से ही मौजूद है. ऐसे में छोटा सा दुष्प्रचार भी जंगल की आग की तरह फैल जाता है.

दुष्प्रचार दूर करने के लिए अधिकारियों को भेजा जाए गांव

दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार को फैले दुष्प्रचार के संबंध में कड़े फैसले लेने चाहिये. राज्य के आला अधिकारियों सहित सभी ज़िला, प्रखंड, पंचायत स्तर के पदाधिकारियों कर्मचारियों को गांव में जाकर भ्रम को दूर कराने का निर्देश देना चाहिये.

[wpse_comments_template]