Ranchi: झारखंड प्रदेश कांग्रेस में बीते दिनों जो बड़े बदलाव किये गए थे, उसके बाद पहली बार प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह रांची आए हैं. बुधवार देर शाम आरपीएन सिंह विमान से रांची पहुंचे. बताया जा रहा है कि अपने दो दिवसीय रांची दौरे के दौरान वे पार्टी के चुनावी मेनिफेस्टो, 20 सूत्री और बोर्ड-निगम बंटवारे को लेकर हेमंत सरकार से बातचीत करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस में अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्षों में जो बदलाव किये गए है, उस पर कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. रांची एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने नए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर चारों कार्यकारी अध्यक्ष ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम सहित कांग्रेस के कई नेता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-मास्क">https://lagatar.in/policemen-beat-army-personnel-not-wearing-masks-villagers-furious-blocked-the-road/">मास्क
नहीं पहने सेना के जवान की पुलिसकर्मियों ने कर दी जमकर धुनाई, भड़के ग्रामीण, जाम कर दी सड़क एयरपोर्ट से निकलने के बाद मीडिया से बातचीत में आरपीएन सिंह ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस में जो बदलाव हुए हैं, उनसे उन्हें और कार्यकर्ताओं को काफी उम्मीदें हैं. नई टीम को पार्टी हाईकमान ने जो निर्देश दिया है, उस निर्देश से तय है कि पार्टी झारखंड में और भी मजबूती के साथ उतरेगी और जनता की बातों को सरकार तक पहुंचाने का काम करेगी. बता दें कि हाल में ही झारखंड कांग्रेस में बड़े बदलाव किये गए हैं. वित्त मंत्री रामेश्वर राव को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटाते हुए राजेश ठाकुर को नया अध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नए बनाए गए हैं. इन कार्यकारी अध्यक्षों में मांडर विधायक बंधु तिर्की, चाईबासा के सांसद गीता कोड़ा, जलेश्वर महतो और शहजादा अनवर शामिल है. प्रदेश प्रभारी का स्वागत करने वालों में प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, शमशेर आलम, डॉक्टर एम तौसीफ, कुमार राजा, राकेश किरण महतो, रबिंदर सिंह, राकेश सिन्हा, अमूल्य निरज खलखो, माहिला कांग्रेस की अध्यक्ष गुंजन सिंह, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा, संजय लाल पासवान, सुल्तान अहमद खान, गजेंद्र सिंह सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-हावड़ा-बड़बिल">https://lagatar.in/howrah-barbil-janshatabdi-to-start-from-september-12-and-jhargram-dhanbad-memu-special-train-from-september-7-railways-release-time-table/">हावड़ा-बड़बिल
जनशताब्दी 12 सितंबर और झाड़ग्राम-धनबाद मेमू स्पेशल ट्रेन 7 सितंबर से होगी शुरू, रेलवे ने टाइम टेबुल जारी किया [wpse_comments_template]
बड़े बदलाव के बाद पहली बार रांची पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, कई मुद्दों पर सरकार और कार्यकर्ताओं से करेंगे बात

Leave a Comment