Search

यूसीसी पर कांग्रेस अपने रुख पर कायम, संसदीय रणनीति समूह की बैठक के बाद जयराम रमेश ने पार्टी का स्टैंड सामने रखा

New Delhi : कांग्रेस समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर अपने रुख पर कायम रहेगी. यह निर्णय कल शनिवार को हुई संसदीय रणनीति समूह की बैठक में लिया गया. बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी यूसीसी पर 15 जून को अपना रुख स्पष्ट कर चुकी है. कहा कि इस पर कांग्रेस के स्टैंड में कोई बदलाव नहीं आया है.                                                                 ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

 नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कांग्रेस  ने मानसून सत्र के दौरान उठने वाले विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया

इस क्रम में रमेश ने कहा कि यूसीसी पर जब कोई मसौदा सामने आयेगा और चर्चा होगी, तो हम उसमें शामिल होंगे. जो प्रस्तावित होगा, उसकी समीक्षा करेंगे. जान लें कि कांग्रेस आला कमान ने कल संसदीय रणनीति समूह की बैठक की, जिसमें उसने 20 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र के दौरान उठने वाले विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया.  रमेश ने बताया कि कांग्रेस मानसून सत्र में मणिपुर हिंसा, पहलवानों का विरोध, मुद्रास्फीति, बढ़ती बेरोजगारी सहित राज्यपालों के आचरण को लेकर मोदी सरकार को घेरेगी.

मणिपुर CM बीरेन सिंह के इस्तीफे की की मांग दोहरायी

रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दो माह बाद भी मणिपुर हिंसा पर अपना मुंह नहीं खोला है. उन्होंने मणिपुर के CM बीरेन सिंह के इस्तीफे की की मांग दोहराते हुए कहा कि पार्टी को लगता है कि गृह मंत्री अमित शाह की मणिपुर यात्रा से कुछ हासिल नहीं हुआ, क्योंकि अशांत राज्य में हिंसा थम नहीं रही है.

यूसीसी पर नये सिरे से जनता की राय का प्रयास मोदी सरकार का उतावलापन

जान लें कि पूर्व में कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि यूसीसी पर नये सिरे से जनता की राय लेने का विधि आयोग का प्रयास मोदी सरकार के उतावलेपन को दर्शाता है. कहा था कि अपनी विफलताओं पर से ध्यान भटकाने और ध्रुवीकरण के एजेंडे को जारी रखने के लिए मोदी सरकार यह सब कर रही है. कांग्रेस ने दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण से जुड़े अध्यादेश के मुद्दे पर गौर करने की बात कही. बता दें कि इस अध्यादेश को संसद में पारित होने से रोकने के लिए आम आदमी पार्टी विपक्षी दलों का समर्थन मांग रही है. बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ख़ड़गे सहित अन्य शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment