Barwadih (Latehar): मनिका विधानसभा में कांग्रेस विधायक रामचंद्र सिंह मनिका विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को मामूली बढ़त दिला सके. मनिका विधानसभा में भाजपा को 70459 एवं कांग्रेस को 72045 मत मिले. मनिका विधानसभा में कांग्रेस को मात्र 1586 मतों की बढ़त रही. हालांकि विधायक अपने गृह प्रखंड बरवाडीह और अपने पंचायत और बूथ में कांग्रेस प्रत्याशी को बढ़त नहीं दिला सके. विधायक रामचंद्र सिंह का गढ़ माने जाने वाले मंगरा पंचायत में लंबे समय से भाजपा को एक मजबूत नेता की तलाश थी. इस बार पूरी मजबूती से पूर्व मुखिया सूर्यदेव सिंह ने भाजपा के लिए काम किया और अपने समर्थकों के दम पर विधायक को उनके गृह पंचायत मे कांग्रेस पार्टी को हारने पर विवश कर दिया. मंगरा के छह मतदान केंद्र में भाजपा को 2360 वोट मिले, जबकि कांग्रेस को मात्र 1138 वोट ही मिले. बरवाडीह प्रखंड मे भी कांग्रेस को भाजपा के सामने हार का सामना करना पड़ा. प्रखंड में भाजपा ने 22335 एवं कांग्रेस 17893 वोट ही प्राप्त हुआ. बरवाडीह व मंगरा में कांग्रेस की हार विधायक एवं उनके समर्थकों के माथे पर शिकन ला दिया है. बता दें कि चुनाव प्रसार के दौरान मंगरा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह को विरोध का सामना करना पड़ा था और इसका वीडियो खूब वायरल हुआ था. तब लोगों ने कहा था कि मनिका विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को बढ़त नहीं मिल पायेगी. लेकिन अनुमान धरा का धरा रह गया और भाजपा ने बाजी मार ली.
इसे भी पढ़ें – धनबाद : अनुपमा सिंह को अपने गढ़ में ही मिली करारी शिकस्त