Search

कांग्रेस ने जमशेदपुर सीओ को घेरा, जनप्रतिनिधियों का अपमान करने पर घेराबंदी की दी चेतावनी

Jamshedpur : कांग्रेसियों ने बुधवार को जमशेदपुर के अंचल अधिकारी (सीओ) अमित श्रीवास्तव का घेराव किया. जिला सचिव अंकुश बनर्जी और अंचल अधिकारी के बीच पिछले दिनों दूरभाष पर बकझक हुई थी. ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि सचिव सीओ से आग्रह कर रहे हैं कि कार्यालय में रहते नहीं हैं. जनता की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है, जिससे उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है. कांग्रेस नेता के इस सवाल पर सीओ ने जिला सचिव को खूब खरी खोटी सुनाई. कहा कि आप कौन होते हैं, मुझसे पूछने वाले. मैं आपकी शिकायत आपके मंत्री से करूंगा. इसे लेकर कांग्रेसी अंचल अधिकारी से नाराज चल रहे थे. लगातार जनता व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी करने से नाराज कांग्रेसियों ने उनके कार्यालय में जाकर नाराजगी जताई. मंगलवार को पोटका के विधायक संजीव सरदार ने भी अंचल अधिकारी की दूरभाष पर क्लास ली थी. सीओ को चेतावनी दी गई कि जनता व जनप्रतिनिधियों का अपमान किया गया तो पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. कार्यकर्ता कार्यालय की घेराबंदी कर देंगे, जिसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी. इससे पहले कांग्रेसियों ने अंचल कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की. कार्यक्रम में कांग्रेस जिला सचिव भरत सिंह, जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष आशीष ठाकुर, जमशेदपुर प्रखंड संयोजक सुल्तान अहमद, पोटका कार्यक्रम प्रभारी अजय मंडल, सचदेव कालिन्दी, बादशाह खान, सत्यप्रकाश पाठक आदि शामिल थे.

सीओ बोले- कांग्रेस जिला सचिव ने झूठ बोला, जिला अध्यक्ष से करेंगे शिकायत

दूसरी ओर जमशेदपुर के सीओ अमित श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस जिला सचिव अंकुश बनर्जी झूठ बोल रहे हैं. सीओ ने उनसे बातचीत का ऑडियो वायरल कर दिया. उसमें कांग्रेस जिला सचिव सीओ से माफी मांग रहे हैं. वे साफ मुकर रहे हैं कि उन्होंने प्रेस को किसी तरह का बयान जारी नहीं किया है. अंकुश बनर्जी की इस हरकत से झल्लाए सीओ उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं. उससे पहले वे जिला अध्यक्ष विजय खां से शिकायत करेंगे. सीओ अमित श्रीवास्तव ने लगातार.इन को बताया कि कांग्रेस राष्ट्रपति के नाम विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन देने आए थे. बीडीओ के नहीं रहने पर उन्हें पत्र दिया गया. लेकिन बाद में अंकुश बनर्जी ने बयान दिया कि वे जनप्रतिनिधियों व जनता को अपमानित कर रहे हैं. इसलिए सीओ को घेरा गया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp