Search

कांग्रेस ने तंज कसा, आखिरकार पीएम ने माना, ट्रंप से बातचीत हुई,  मोदी जो छ्पािते हैं, राष्ट्रपति उजागर कर देते हैं...

  New Delhi :  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पीएम मोदी को फोन कर दिवाली की शुभकामनाएं दिये जाने पर कांग्रेस ने तंज कसा है. दरअसल पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी साझा की.

 

 

 

उन्होंने लिखा कि राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फोन कॉल और दिवाली की शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. रोशनी के इस पर्व पर, हमारे दो महान लोकतंत्र दुनिया को आशा की किरण दिखाते रहें. पीएम ने कहा कि आतंकवाद के हर रूप के खिलाफ हमें मिलकर खड़ा रहना होगा.  

 


कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरकार स्वीकार कर लिया कि है कि उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से बात की, लेकिन उन्होंने केवल इतना कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जो कुछ भी छिपाते हैं, राष्ट्रपति ट्रंप उसे उजागर कर देते हैं.

 


जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, पिछले छह दिनों में राष्ट्रपति ट्रंप चार अलग-अलग बार कह चुके हैं  कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की. ट्रंप के अनुसार मोदी ने आश्वासन दिया है भारत रूसी तेल खरीदना बंद कर देगा.

 

 

जयराम रमेश ने कहा, हमें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सबसे पहले राष्ट्रपति ट्रंप से जानकारी मिली थी.  अब हमें राष्ट्रपति ट्रंप से रूसी तेल के बारे में भी जानकारी मिल रही है.प्रधानमंत्री मोदी क्या छिपा रहे हैं? उन्हें किस बात का डर है? यह स्पष्ट है कि दोस्त न रहा. 

 

 

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिवाली धूमधाम से मनायी और भारतीय समुदाय को विशेष शुभकामनाएं दीं. समारोह के दौरान ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से हुई बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने आज प्रधानमंत्री  मोदी से फोन पर बात की. 

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp