Patna: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी करनी शुरू कर दी है. हर गठबंधन दल में नेताओं ने अपनी दावेदारी शुरू कर दी है. इसी बीच बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह की 70 सीटों की मांग के बाद इसमें निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बड़े भाई की भूमिका में चुनाव लड़ना चाहिए. पप्पू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, ये तय करके चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. महाराष्ट्र में बीजेपी भी बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के लड़ी. मुख्यमंत्री का चेहरा चुनाव जितने के बाद ही घोषित करना चाहिए. अभी महागठबंधन को मुख्यमंत्री का चेहरा तय करके चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाना चाहिए.
वहीं संसद में धक्का-मुक्की मामले पर पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि चाहे राहुल गांधी पर हजार एफआईआर करो, फिर दुबारा मुंह की खाओगे भाजपा वालों. वह तुम्हारी फितरत से वाकिफ हैं, न झुकेंगे, न रुकेंगे, तुम्हारी पोल पट्टी खोलते रहेंगे. वह अंबेडकर के अपमान और अडानी के लिए. बीजेपी बेईमान के मुद्दे पर मजबूती से लड़ते रहेंगे. इससे पहले पप्पू यादव ने बीजेपी को घेरा था और लिखा था कि संसद के इतिहास में ऐसा बेशर्म सत्ता पक्ष पहले कभी नहीं देखा, खुलेआम गुंडागर्दी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी के साथ धक्कामुक्की किया, अब नौटंकी कर मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रही है बीजेपी.
इसे भी पढ़ें – कुछ लोग धार्मिक विवादों को भड़काकर हिंदुओं के नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं : मोहन भागवत