New Delhi : कांग्रेस मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG में कथित अनियमितताओं को लेकर शुक्रवार को सभी राज्य मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर छात्रों के लिए न्याय की मांग करेगी. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सभी राज्य इकाई प्रमुखों, कांग्रेस विधायक दल के नेताओं, राज्य प्रभारियों, महासचिवों और अन्य शीर्ष पदाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा कि नीट परीक्षा और इसके परिणाम से जुड़ी चिंताओं को दूर करने की तत्काल आवश्यकता है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
NEET परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 21 जून, 2024 को देशव्यापी आंदोलन करेगी।
देश के भविष्य को सुरक्षित रखने की लड़ाई, हम सबकी लड़ाई है।
हम हर कीमत पर छात्रों को न्याय दिलाकर रहेंगे। pic.twitter.com/GhhRhnwJny
— Congress (@INCIndia) June 19, 2024
बिहार, गुजरात और हरियाणा में हुई गिरफ्तारियों से संगठित भ्रष्टाचार स्पष्ट है
उन्होंने कहा, जैसा कि आप जानते हैं कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 4 जून 2024 को नीट-यूजी 2024 के परिणाम जारी किये थे. कुछ उम्मीदवारों के बढ़े हुए अंकों के बाद अनियमितताओं और पेपर लीक के आरोपों के कारण नतीजों पर सवाल खड़े हो गये. वेणुगोपाल का कहना है कि बढ़े हुए अंकों और अनियमितताओं को लेकर काफी चिंताएं हैं तथा बिना किसी तय व्यवस्था के कृपांक(ग्रेस मार्क्स) दिये जाने से संदेह पैदा होता है. उन्होंने कहा, कुछ परीक्षा केंद्रों में तकनीकी गड़बड़ियों, कदाचार और अनुचित साधनों से प्रभावित हुई है. बिहार, गुजरात और हरियाणा में हुई गिरफ्तारियों से संगठित भ्रष्टाचार स्पष्ट है, जिससे भाजपा शासित राज्यों में कदाचार के पैटर्न का पता चलता है.
सुप्रीम कोर्ट ने भी इन आरोपों की गंभीरता पर प्रकाश डाला है
वेणुगोपाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इन आरोपों की गंभीरता पर प्रकाश डाला है और लापरवाही के प्रति जीरो टॉलरेंस की मांग की है. कहा कि इस तरह की अनियमितताएं परीक्षा प्रक्रिया की विश्वसनीयता को कमजोर करती हैं और अनगिनत समर्पित छात्रों के भविष्य को खतरे में डालती हैं. कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून लागू करके युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने का वादा किया था. वेणुगोपाल ने पत्र में कहा कि छात्रों के लिए न्याय की मांग करते हुए शुक्रवार, 21 जून, 2024 को कांग्रेस द्वारा राज्य मुख्यालय पर व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.
Leave a Reply