Search

महानगर कांग्रेस ने मीडियाकर्मियों को बताया कोरोना वॉरियर्स, आर्थिक रूप से परेशान 50 पत्रकारों के बीच बांटा राशन

  • कोरोना से निधन हुए पत्रकारों के परिवार को सरकारी मदद देने की सरकार से मांग करेगी महानगर कांग्रेस

Ranchi : झारखंड में पिछले कई दिनों से मीडियाकर्मियों को कोरोना वॉरियर्स का दर्जा देने के साथ ही संक्रमित हो जाने पर समुचित इलाज की मांग उठ रही है. हालांकि इस मांग पर अभी तक सरकार ने कोई विशेष कदम नहीं उठाया है. इस बीच रांची जिला महानगर कांग्रेस द्वारा एक बड़ी पहल शुरू की गयी है. महानगर कांग्रेस ने अब पत्रकारों के बीच राशन वितरण कर मदद पहुंचाने का काम शुरू किया है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि से एक दिन पहले महानगर कांग्रेस ने स्वास्थ्य सुरक्षा पखवाड़ा की शुरुआत की. इस दौरान संक्रमण की दूसरी लहर में काम कर रहे पत्रकारों को वास्तविक रूप से कोरोना वॉरियर्स बताते हुए 50 पत्रकारों के बीच राशन बांटा गया. साथ ही मीडियाकर्मियों के लिए सामूहिक बीमा कराने की मांग भी सरकार से की गयी.

सभी पत्रकार वास्तव में कोरोना वॉरियर्स हैं - संजय पांडेय

इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि महामारी की अवधि में अपने घर परिवार की चिंता छोड़ आम जनों के बीच जाकर स्वास्थ्य सहित अन्य वास्तविक खबरों सामने लाने में पत्रकार निष्पक्षता के साथ काम कर रहे हैं. ऐसे में सभी पत्रकार वास्तव में कोरोना वॉरियर्स हैं. हालांकि इन्हीं पत्रकारों में से कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें महामारी में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी जानकारी महानगर कांग्रेस को मिली है. ऐसे में एक छोटा प्रयास महानगर कांग्रेस द्वारा शुरू की गयी है. महानगर कांग्रेस ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति जो सामाजिक गतिविधियों में शामिल रहते हुए परेशानी झेलता है, उसकी भी संगठन हर संभव मदद करेगा.

मीडियाकर्मियों को सामूहिक बीमा कराने की भी मांग

इस अवसर पर प्रदेश काग्रेस के मीडिया पैनलिस्ट ज्योति सिंह मथारू एवं महानगर कांग्रेस के दीपक ओझा ने कहा कि कोरोना के कारण जिन पत्रकारों का असमय निधन हो गया है, उनके परिवार को सरकारी सहायता पहुंचाने के लिए सरकार से मांग की जाएगी. इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव एवं प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह से भी बात कर उनसे सरकार के स्तर पर बात करने का आग्रह किया जाएगा. इस दौरान सभी कांग्रेसियों ने सरकार से मीडियाकर्मियों को सामूहिक बीमा कराने की भी मांग की.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp