ये कैसी "परीक्षा पे चर्चा", जहाँ रोज़ाना लीक होता पर्चा ! मोदी सरकार ने देश की शिक्षा व भर्ती प्रणाली को तहस-नहस कैसे किया है - 1⃣NEET, UGC-NET, CUET (Common University Entrance Test) में पेपर लीक, धाँधली और घोर अनियमितताओं का अब पर्दाफ़ाश हो चुका है। 2⃣बहुप्रचारित NRA -… pic.twitter.com/A1CQRFIOws
">https://t.co/A1CQRFIOws">pic.twitter.com/A1CQRFIOws
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June">https://twitter.com/kharge/status/1803676391579263039?ref_src=twsrc%5Etfw">June
20, 2024
कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज, ‘‘ये कैसी "परीक्षा पे चर्चा", जहां रोजाना लीक होता पर्चा
कांग्रेस का आरोप, मोदी सरकार ने शिक्षा व्यवस्था और भर्ती प्रणाली को तहस-नहस कर दिया NewDelhi : नीट पेपर लीक मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि यूजीसी नेट परीक्षा रद्द मामला सामने आ गया है. 18 जून को हुई नेट की परीक्षा को शिक्षा मंत्रालय ने एक दिन बाद देर शाम रद्द कर दी. मंत्रालय ने परीक्षा रद्द करने के पीछे का कारण परीक्षा की ईमानदारी को खतरे में पड़ना बताया. नेट की परीक्षा रद्द होने से एक तरफ जहां छात्र खासे नाराज है. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां इसको लेकर भाजपा पर हमला बोल रहे हैं. नेट परीक्षा रद्द होने पर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार "लीक और फ्रॉड" के बिना कोई परीक्षा आयोजित नहीं कर सकती. खरगे ने दावा किया कि इस सरकार ने शिक्षा एवं भर्ती की पूरी व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है.

Leave a Comment