धनबाद : कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ कमर कस ली है. पार्टी ने चरम सीमा पर पहुंची महंगाई के विरोध में लोगों को जागरूक करने के लिए 15 नवंबर को प्रभात फेरी निकाली तथा भगवान बिरसा मुंड़ा की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने मीडिया से कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 15 दिनों के कार्यक्रम तय किए हैं. प्रभात फेरी निकालकर विरोध जताना और लोगों को जागरूक करना कार्यक्रमों की सूची में शामिल है. उसी कार्यक्रम के तहत 15 नवंबर को प्रभात फेरी निकालकर महंगाई का विरोध किया गया. आगे भी जनसभा एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में महंगाई खत्म होने वाली नहीं है. कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ जनता को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. देश की जनता को जागरूक कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को यह पार्टी उखाड़ फेंकेगी. प्रभात फेरी नया बाजार से बैंक मोड़ स्थित बिरसा चौक तक निकाली गई तथा यहां पहुंचने के बाद भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. यह भी पढ़ें : चोरी">https://lagatar.in/two-people-arrested-for-theft/">चोरी
के आरोप में दो लोग गिरफ्तार [wpse_comments_template]
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली प्रभात फेरी

Leave a Comment