हेड - सब हेड - धनबाद : कांग्रेस पार्टी के जन जागरण अभियान के तहत धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने 16 नवंबर को पदयात्रा निकाली और बढ़ती महंगाई का विरोध जताया. पदयात्रा में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र वर्मा और व्यवसायी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रभात सुरेलिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र वर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी द्वारा महंगाई के विरोध में 15 दिनों का कार्यक्रम तय किया गया है. कार्यक्रम के तहत 16 नंवम्बर को पुराना बाजार से पानी टँकी तक पद यात्रा निकाल कर महंगाई का विरोध जताया गया. जनसभा कर जनता को जागरूक करने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में महंगाई कम होने वाली नहीं है, इसलिए जनता को जागरूक कर इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करना होगा. जन जागरण कार्यक्रम के तहत हर गांव में जाकर कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ जनता को जागरूक करना है. यह भी पढ़ें : किसान">https://lagatar.in/kisan-ekta-manch-demonstrated-in-jmm-office/">किसान
एकता मंच ने झामुमो कार्यालय में किया प्रदर्शन [wpse_comments_template]
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली प्रभात फेरी

Leave a Comment