हेमंत सोरेन को जवाब देना होगा कि उनकी गठबंधन वाली कांग्रेस आरक्षण खत्म क्यों करना चाहती है
Ranchi : प्रोफेसर गौरव वल्लभ शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस और हेमंत सोरेन पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस पर धारा 370 और 35ए की बहाली का समर्थन कर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने नेशनल कांफ्रेंस के घोषणा पत्र में आरक्षण खत्म करने के विचार का समर्थन करने पर सवाल उठाया.
आतंकवाद की घटनाओं में 70 फ़ीसदी की कमी आयी
श्री वल्लभ ने कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर और राहुल गांधी के बयानों पर हेमंत सोरेन से जवाब देने की मांग की और कहा कि कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन राज्य की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे हैं. प्रोफेसर वल्लभ ने कहा, 5 अगस्त, 2019 को जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटायी गयी. उसके बाद 5 सालों में जम्मू कश्मीर ने विकास की यात्रा देखी है. वहां आतंकवाद की घटनाओं में 70 फ़ीसदी की कमी आयी है. नागरिकों की मृत्यु में 80 फ़ीसदी की कमी आयी. पर्यटकों में 300% की वृद्धि हुई. जम्मू कश्मीर का बजट 17 फ़ीसदी बढ़ गया. पत्थरबाजी की घटना बिल्कुल बंद हो गयी.
कांग्रेस पार्टी अनुच्छेद 370 को हटाने पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे
प्रो वल्लभ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर कांग्रेस विधायक दल के नेता और झारखंड के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को कम करने और विभाजन के खिलाफ लोगों की नाराजगी का समर्थन किया था और किया है. गुलाम अहमद मीर ने एक तरह से प्रस्ताव का समर्थन किया, कांग्रेस विधानसभा में इस प्रस्ताव के समर्थन में खड़ी नजर आयी. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी अनुच्छेद 370 को हटाने पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे. कांग्रेस के एक और पुराने नेता सैफुद्दीन सोज ने प्रेस रिलीज जारी कर इस प्रस्ताव का समर्थन किया है. प्रेस कांफ्रेस में प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा, सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाईक और तारिक इमरान भी मौजूद थे.