Search

हम जुड़ेंगे तो जीतेंगे, कांग्रेस फूट डालकर करना चाहती है शासन: शिवराज

-मोहब्बत की नहीं नफरत की दुकान चला रहे हैं राहुल गांधी -जेएमएम घुसपैठियों का लाल कालीन बिछाकर स्वागत करती है -सत्ताधारी पार्टी के नेता बालू, पत्थर और गरीबों का राशन तक खा गए -जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है भाजपा Ranchi: केंद्रीय मंत्री सह झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को झारखंड की चार विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया. चौहान ने बड़कागांव से भाजपा उम्मीदवार रोशन लाल चौधरी, बरकट्ठा विधानसभा से अमित कुमार यादव, कांके विधानसभा से डॉ. जीतुचरण राम और रांची विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार सीपी सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, गठबंधन की सरकार ने झारखंड जैसे प्रदेश को लूटकर तबाह और बर्बाद कर दिया है. झारखंड की धरती पर माटी, बेटी और रोटी सुरक्षित नहीं है. इन्होंने जल संपदा, वन संपदा और खनिज संपदा से भरपूर प्रदेश को विनाश की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. यही वजह है कि, झारखंड की जनता में जेएमएम सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है. जनता इस चुनाव में सोरेन सरकार को सबक सिखाकर माटी, बेटी, रोटी की रक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएगी.

मोहब्बत नहीं, नफरत की दुकान

राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, राहुल गांधी धान की बात करते हैं, जिन्हें ये तक नहीं पता है कि धान की बाली सीधी लगती है या उल्टी. जो आलू से सोना बनाते हैं वो धान की बात कर रहे हैं. राहुल गांधी ने मोहब्बत की नहीं बल्कि नफरत की दुकान खोल रखी है. ये देश बांटने की कोशिश करते हैं, ये विदेशों में जाकर भारत का अपमान करते हैं. विदेशों में जाकर कहते हैं कि मौका मिलते ही हम आरक्षण समाप्त कर देंगे. ये कांग्रेस और जेएमएम फूड डालो राज करो की पार्टियां हैं, इनसे सावधान रहने की जरूरत है.

घुसपैठियों का लाल कालीन बिछाकर स्वागत

झारखंड की धरती पर लगातार बांग्लादेशी घुसपैठिए आ रहे हैं और वोटों की लालच में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार विदेशी घुसपैठियों का लाल कालीन बिछाकर स्वागत करते हैं. उनके वोटर लिस्ट में नाम जोड़े जा रहे हैं, उनके आधार कार्ड, राशन कार्ड तक बनवाए जा रहे हैं, उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है, क्योंकि जेएमएम, इन घुसपैठियों को अपना वोट बैंक मानती है, वोट के बदले भले ही ये घुसपैठिए झारखंड को लूट लें. विदेशी घुसपैठियों के घरों पर जेएमएम के झंडे लगे हुए हैं. झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही नागरिकता का रजिस्टर बनाया जाएगा और विदेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा.

बालू, पत्थर, राशन सब खा गए

सत्ताधारी दल के नेता झारखंड में कोयला, बालू, पत्थर, मिट्टी और गरीबों का राशन तक डकार गए हैं. यहां बालू तो बाल्टियों में किलो से बेची जा रही है. ये कांग्रेस और जेएमएम के लोग इतने बड़े बेईमान है कि, जल जीवन मिशन का पैसा तक खा गए। भारतीय जनता पार्टी, जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है.

झारखंड के युवाओं को मिलेगा पूरा न्याय

भाजपा की सरकार बनने के बाद सिपाही भर्ती और पेपर लीक मामले की जांच कर दोषियों को जेल भेजने का काम किया जाएगा. भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में ही खाली पड़े 2 लाख 87 हजार सरकारी पदों पर भर्तियां प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इतना ही नहीं कैलेंडर बनाकर तय किया जाएगा कि, कब परीक्षा होगा, कब रिज़ल्ट आएगा और कब नियुक्तियां दी जाएंगी. इसके अलावा ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को दो साल तक हर महीने 2 हजार रूपए की राशि दी जाएगी ताकि, वो अच्छी नौकरी की तैयारी कर सकें. झारखंड के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे उन्हें पूरा न्याय मिलेगा. इसे भी पढ़ें - अखिलेश">https://lagatar.in/akhilesh-attacked-yogi-adityanath-said-the-countdown-of-those-who-did-the-encounter-has-started/">अखिलेश

ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला, कहा, एनकाउंटर करने वालों का काउंटडाउन शुरू हो गया है
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp