Ranchi : प्रदेश कांग्रेस ने नौ जुलाई को आहुत राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन करने का फैसला लिया है. इस हड़ताल का आह्वान केन्द्र सरकार द्वारा संशोधित श्रमिक कानून के विरोध में किया गया है. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार की मजदूर-विरोधी, किसान-विरोधी और राष्ट्र-विरोधी कॉरपोरेट समर्थक नीतियों के विरोध में आहूत कल के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का कांग्रेस पूर्णरूपेण समर्थन करती है. देश के प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास का नारा तो देते हैं. लेकिन विकास अपने कॉरपोरेट मित्रों का ही करते हैं.