-झारखंड में भी हम आरक्षण को बढ़ाएंगे
Ranchi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस 50 फीसदी आरक्षण के बैरियर को तोड़ देगी. पीएम नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं. मैं आरक्षण को 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ाना चाहता हूं. झारखंड में भी आरक्षण को बढ़ाएंगे. एसटी का आरक्षण 26 से 28 फीसदी, एससी का 10 से 12 फीसदी और ओबीसी का 14 से 27 फीसदी आरक्षण बढ़ाएंगे. राहुल गांधी शनिवार को रांची में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ इंडिया गठबंधन संविधान की रक्षा कर रही है तो दूसरी तरफ वो शक्तियां अंबेदकर जी के संविधान को खत्म कर फाड़कर फेंकना चाहती है. ये भाजपा के नेताओं ने भी कहा है.
मणिपुर डेढ़ साल से जल रहा है
राहुल गांधी ने भाजपा पर तंज कसा. भाजपा के एक है तो सेफ है नारे पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर मोदी, शाह, अंबानी एक हैं तो वे सेफ हैं. पीएम को निशाने पर लेते हुए कहा कि मणिपुर डेढ़ साल से जल रहा है लेकिन पीए एक बार भी मणिपुर का दौरा नहीं किये. उन्होंने कहा कि मैं मणिपुर गया हूं. मैनें सरकार से हिंसा रोकने को कहा. गृह मंत्री को अपना काम करना चाहिए, लेकिन किसी कारणवश वह अपना काम नहीं कर रहे हैं. वहां शांति बहाल होनी चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी वाले नफरत फैलाते हैं. आग लगाते हैं. आग को सिर्फ कांग्रेस मिटा सकती है. क्योंकि हम प्यार और भाईचारे की बात करते हैं. हम सरकार गरीबों के लिए चलाना चाहते हैं अरबपतियों के नहीं. भाजपा झारखंड में खदान, जंगल और जमीन पूंजीपतियों को सौंप रही है. इसका हम पुरजोर विरोध कर रहे हैं.
कांग्रेस कराएगी जातिगत जनगणना
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन जातिगत जनगणना कराएगी. इसके जरीए हम यह पता लगाना चाहते हैं कि इस देश में पिछड़े, दलित और आदिवासी कितने हैं. इनकी भागीदारी कितनी है. लोकसभा में म मैनें पीए से कहा था कि आप जाति जनगणना कराईए, हम आपका सहयोग करेंगे. लेकिन पीएम ने मेरा जवाब नहीं दिया.
अरबपतियों को पीएम देना चाहते हैं जल, जंगल, जमीन
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम झारखंड का जल, जंगल और जमीन तीन चार अरबपतियों को देना चाहते हैं, हम गरीबों के लिए सरकार चलाना चाहते हैं. हर महीने महिलाओं के खाते में 2500 रुपए अगली सरकार देगी. सात किलोग्राम राशन हर व्यक्ति को मिलेगा. 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. झारखंड के लोगों के लिए 15 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा भी लाना चाहते हैं.
संविधान को खत्म नहीं होने देगी कांग्रेस
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस संविधान को खत्म नहीं होने देगी. ये संविधान बचाने, आरक्षण बढ़ाने, किसानों-मजदूरों की रक्षा के साथ युवाओं की रक्षा की लड़ाई है. एक तरफ कांग्रेस संविधान की रक्षा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी, आरएसएस के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं, झारखंड का एक लाख 36 हजार करोड़ पीएम मोदी नहीं दे रहे हैं.
राहुल गांधी ने और क्या कहा
• धान की एमएसपी 3200 रुपये प्रति क्विंटल होगी.
• युवाओं को अगले पांच साल में 10 लाख रोजगार मिलेगा.
• 500 एकड़ के इंडस्ट्रियल पार्क हर जिले हम बनाएंगे.
• डिग्री कॉलेज हर ब्लॉक में और प्रोफेशनल कॉलेज हर डिस्ट्रीक्ट में स्थापित होगा.
इसे भी पढ़ें – हिंदुओं के खिलाफ लोगों को भड़का रहे खड़गे, यह हिंसा का खुला आह्वान : भाजपा
Leave a Reply